Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News – गोरखपुर में महिला ने प्रधान प्रत्याशी को सड़क पर पीटा, 1 किमी पीछा कर पकड़ा

Gorakhpur News – गोरखपुर में महिला ने प्रधान प्रत्याशी को सड़क पर पीटा, 1 किमी पीछा कर पकड़ा

अश्लील हरकत और गालियों का आरोप, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

Gorakhpur railway station digital interlocking system

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने कथित अश्लील हरकत करने पर प्रधान पद के प्रत्याशी को सड़क पर जमकर पीटा। आरोप है कि दिलीप तिवारी नाम का युवक, जो प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहा था, महिला को आए दिन लिफ्ट देने का दबाव डालता और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। महिला ने विरोध किया तो आरोपी बाइक से भागने लगा, लेकिन महिला भी अपने भतीजे के साथ बाइक पर पीछे लग गई। करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बरगदही चौराहे के पास महिला ने आरोपी की बाइक रोककर उसका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद सड़क पर ही जमकर हंगामा और हाथापाई हुई। इस दौरान महिला ने प्रत्याशी को थप्पड़ जड़े और कॉलर पकड़कर घसीटा। मौके पर जुटी भीड़ ने किसी तरह बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी।

वीडियो वायरल, दोनों पक्षों की शिकायत

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला चलते-चलते बाइक सवार प्रत्याशी का कॉलर पकड़ती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होते ही मामला और गरमा गया। महिला का आरोप है कि 7 सितंबर को जब वह खेत की ओर गई थी तो आरोपी ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर उसने अपने भतीजे को पूरी बात बताई और इसके बाद आरोपी का पीछा किया। वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला ने गुलरिहा थाने में तहरीर दी है, जिस पर आरोपी दिलीप तिवारी और उनके साथी राजनाथ तिवारी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, आरोपी ने भी महिला और उसके पति समेत चार लोगों पर मारपीट और संपत्ति नुकसान का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस जांच में जुटी, साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई

गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना ने इलाके में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। एक ओर महिला का कहना है कि वह लंबे समय से आरोपी की हरकतों से परेशान थी और आखिरकार विरोध करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। वहीं, प्रधान प्रत्याशी का कहना है कि इस पूरी घटना से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि किसका दावा सही है, लेकिन फिलहाल यह मामला गोरखपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर फैशन वीक का चौथा ऑडिशन: बुद्धा इंस्टिट्यूट के बच्चों ने दिखाई मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में प्रतिभा
Share to...