Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में महिला की निर्मम हत्या: तंत्र-मंत्र में मानव बलि की आशंका, पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू की

गोरखपुर में महिला की निर्मम हत्या: तंत्र-मंत्र में मानव बलि की आशंका, पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू की

सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से एक झटके में गर्दन काटे जाने की पुष्टि, एसएसपी ने पांच टीमें गठित कीं

Lokdarpan

सिर कटी लाश से गांव में दहशत और पोस्टमार्टम की चौंकाने वाली रिपोर्ट

गोरखपुर जिले के भुईधरपुर गांव में 26 सितंबर की सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक महिला की सिर कटी लाश मिली। ग्रामीणों ने पहचान की तो मृतका 50 वर्षीय कलावती देवी निकली, जिनका घर घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर शाम हुई जांच में सामने आया कि महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से एक ही झटके में काटी गई है। इस निष्कर्ष के बाद पुलिस ने संभावना जताई कि यह हत्या सामान्य अपराध नहीं बल्कि किसी तांत्रिक अनुष्ठान या मानव बलि से जुड़ा मामला हो सकता है। नवरात्र के समय ऐसे मामलों की आशंका और बढ़ जाती है। शव पर पहनी गई सोने की ज्वैलरी सही सलामत पाई गई, जिससे यह संकेत मिला कि घटना के पीछे लूट की मंशा नहीं थी। इससे मामले की गुत्थी और गहरी हो गई तथा ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

पुलिस जांच में तांत्रिक एंगल, परिजनों से पूछताछ और गांव में चर्चाएँ

एसएसपी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। एक टीम क्षेत्र में सक्रिय तांत्रिकों की जानकारी जुटा रही है और उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान न मिलने से यह आशंका और मजबूत हुई है कि हत्या कहीं और की गई और शव को गांव के पास फेंका गया। डॉग स्क्वॉड की मदद लेने पर खोजी कुत्ता लगातार मृतका के घर और गांव की ओर भागता रहा, जिससे संकेत मिला कि घटना पास ही अंजाम दी गई होगी। पुलिस ने मृतका की बहू उत्तरा देवी और बेटी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। घटना वाले दिन दोनों घर पर मौजूद थीं। इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मृतका के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं और हादसे की खबर सुनकर घर की ओर रवाना हो गए हैं।

ग्रामीणों के संदेह, पुलिस के प्रयास और आगामी खुलासे की उम्मीद

ग्रामीणों का कहना है कि कलावती की हत्या कहीं और करके शव को गांव के पास डाला गया है। गांव में पिछले दिनों ड्रोन उड़ने और चोरी की घटनाओं की अफवाहें भी चर्चा में रही हैं, जिससे कुछ लोगों को शक है कि यह वारदात ड्रोन चोर गिरोह का काम हो सकता है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे सिर्फ चोरी नहीं बल्कि बलि या व्यक्तिगत रंजिश जैसी गहरी वजहें भी हो सकती हैं। अधिकारियों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके। एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल को सामान्य बनाए रखने की कोशिश जारी है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे जिले को हिला दिया है और हर कोई प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में पुलिस पर फूटा जनआक्रोश, पशु तस्करों के हमले के बाद लापरवाही और अल्पीकरण पर उठे सवाल
Share to...