Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Heavy rain with thunder & lightning alert for Gorakhpur, Deoria & Kushinagar, temperature drops by 5-6°C

Gorakhpur Weather Alert: गोरखपुर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना: पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट, देवरिया-कुशीनगर में बिजली गिरने का खतरा

Gorakhpur Weather Today: मौसम विभाग ने चेतावनी दी – अगले 3-4 दिन पूर्वांचल में तेज बारिश और गर्जन-चमक के आसार

Dark monsoon clouds over Gorakhpur city
People crossing a busy road in heavy rain with umbrellas, vehicles stuck in traffic in Gorakhpur city
Gorakhpur me barsaat ke beech sadak par bheed, log chhata lekar raste par nikalte hue aur traffic dheema पड़ा

Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार से सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि मंगलवार को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक बादलों का डेरा बना रहेगा और कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस सक्रिय मौसम तंत्र के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

Gorakhpur temperature today with rain update, IMD weather forecast for Gorakhpur and UP, tomorrow rain possibility
GKP weather report: Rain brings relief, Gorakhpur temperature drops, check weather forecast for next 10 days

Gorakhpur Rain Alert: गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में झमाझम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

गोरखपुर में मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ गर्जन-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है। सोमवार को हुई बारिश से तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट आई और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। तराई क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भरने की स्थिति बनी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सक्रिय ट्रफ लाइन और नमी युक्त हवाओं के कारण पूर्वांचल में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे अगले कुछ दिनों तक राहत की संभावना कम है।

Gorakhpur temperature today with rain update, IMD weather forecast for Gorakhpur and UP, tomorrow rain possibility
GKP weather report: Rain brings relief, Gorakhpur temperature drops, check weather forecast for next 10 days

सावधानी बरतने की अपील, बिजली गिरने से बचाव के निर्देश

मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गर्जन-चमक के दौरान खुले मैदान, खेत, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की अपील की गई है। किसानों को बारिश के बीच खेतों में काम करने से परहेज करने और अपने पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। भारी बारिश के कारण गोरखपुर और आसपास के जिलों में ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए यात्रियों को सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करने की सलाह दी गई है।

Today weather Gorakhpur showing rainfall, Gorakhpur temperature update, weather in Gorakhpur 10 days forecast
Gorakhpur weather today: Rainy day brings cool breeze, check tapman today and 10-day weather forecast for Gorakhpur
ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: डीजे की तेज आवाज से परेशान शहरवासी: डीएम से की सख्त कार्रवाई की मांग
Share to...