गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर की करतूत ने इलाके को हिला दिया है। आरोपी शिक्षक सैफुर रहमान ने 11वीं की छात्रा पर दबाव बनाकर उसके घर में रखे 12 लाख रुपये के सोने के गहने निकलवा लिए। छात्रा के परिजनों के अनुसार, सैफुर छात्रा पर लंबे समय से गलत नजर रखता था और पढ़ाई के बहाने उसके कमरे तक भी पहुंच जाता था। जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। लेकिन शिक्षक ने छात्रा को लगातार डराना-धमकाना जारी रखा और परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उससे गहने अलमारी से चुपचाप बाहर निकलवा लिए। छात्रा ने भयभीत होकर गहने सौंप दिए।
गोल्ड लोन लेकर किया पैसा हड़प
गहने लेने के बाद आरोपी सैफुर रहमान और उसके साथी अब्दुल माजिद ने साजिश रचकर उन्हें स्थानीय बैंक में गिरवी रख दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि कुल 128 ग्राम सोना गिरवी रखकर दोनों ने लगभग 6 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले लिया। छात्रा और उसके परिवार को धोखे में रखकर आरोपी रकम हड़पने की फिराक में थे। जब तीज के दिन परिवार ने अलमारी खोली तो गहनों की चोरी का खुलासा हुआ। परिजनों ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने रोते हुए पूरी सच्चाई बताई।
आरोपी गिरफ्तार, परिवार पर भी जांच
परिजनों ने तत्काल कोतवाली थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सैफुर रहमान और उसके साथी अब्दुल माजिद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ खौफ दिखाकर वसूली और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि जब परिवारजन गहने वापस मांगने आरोपी के घर पहुंचे तो उनके परिजनों ने भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों के परिवार की भूमिका की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गहनों की बरामदगी और गोल्ड लोन की राशि रिकवर कराने की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल अपराध की गंभीरता को दर्शाता है बल्कि इस बात की ओर भी इशारा करता है कि शिक्षा के नाम पर भरोसे का फायदा उठाकर किस तरह से परिवारों को निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी पकड़ लिए गए हैं, लेकिन यह घटना समाज को सतर्क रहने और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजगता बरतने का बड़ा सबक देती है