Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर से कई ट्रेनें रद्द और रूट बदले: यात्रा से पहले जांचें स्टेटस, जानें पूरी लिस्ट

गोरखपुर से कई ट्रेनें रद्द और रूट बदले: यात्रा से पहले जांचें स्टेटस, जानें पूरी लिस्ट

Gorakhpur news in hindi : पूर्वोत्तर रेलवे ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को निरस्त किया, कुछ का रूट अम्बाला कैंट तक सीमित

Cancelled trains list and short-terminated routes affecting Gorakhpur passengers | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक 22 सितंबर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। इसी तरह 27 सितंबर को जम्मूतवी से आने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। अक्टूबर में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि 4 और 11 अक्टूबर को जम्मूतवी से चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस अब जम्मूतवी से नहीं, बल्कि अम्बाला कैंट से चलेगी। इसी प्रकार 6 और 13 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अम्बाला कैंट पर ही समाप्त हो जाएगी, जिससे जम्मूतवी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। इसके अतिरिक्त छपरा-उधमपुर विशेष ट्रेन (05193/05194) भी अक्टूबर में कई तारीखों पर रद्द रहेगी। काठगोदाम-जम्मूतवी (12207/12208) और काठगोदाम-कानपुर (12209/12210) एक्सप्रेस भी अक्टूबर की चुनिंदा तारीखों पर नहीं चलेंगी। गाजीपुर सिटी-कटरा एक्सप्रेस (14611/14612) 2, 3, 9 और 10 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097/15098) 23 और 25 सितंबर को रद्द की गई है।

शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

कुछ ट्रेनों को पूरी दूरी तय करने की बजाय बीच में ही समाप्त या शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 9 अक्टूबर को भागलपुर से चलने वाली 15097 एक्सप्रेस अब जम्मूतवी तक नहीं जाएगी और अम्बाला कैंट पर ही समाप्त होगी। इसी प्रकार 7 और 14 अक्टूबर को जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली 15098 एक्सप्रेस अब जम्मूतवी से नहीं बल्कि अम्बाला कैंट से ही शुरू होगी। इससे इन तारीखों पर लंबी दूरी के यात्रियों को बीच से आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक साधन का सहारा लेना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय तकनीकी कारणों से लिया गया है और जल्द से जल्द सामान्य संचालन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। खासतौर पर गोरखपुर से जम्मूतवी या भागलपुर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों में ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द या अम्बाला कैंट तक सीमित रहेंगी। प्रशासन ने कहा कि यात्री ऑनलाइन रेलवे पोर्टल, एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की लाइव स्थिति जांच सकते हैं। ऐसा करने से यात्रा के दौरान असुविधा से बचा जा सकता है। रेलवे विभाग ने यह भी कहा है कि प्रभावित यात्रियों को समय रहते जानकारी देने के लिए एसएमएस और नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News :  गणेश महोत्सव के सफल आयोजन पर पुलिस का सम्मान
Share to...