गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में बुधवार सुबह एक बेहद दुखद ट्रेन हादसा हुआ। सिद्धार्थनगर जिले की कोर्ट में तैनात सिपाही आनंद कुमार (30) छुट्टी मनाकर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव बिशुनपुर लौट रहे थे। ट्रेन से उतरते समय उनके पैर फिसल गए, जिससे वह चलती ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनका तुरंत ही निधन हो गया और उनका शव ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और चिलुआताल थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्रारंभिक जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनंद कुमार का शव कब्जे में लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना प्रभारी चिलुआताल सूरज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सिपाही के पैर फिसलने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और रेलवे अधिकारियों से भी स्थिति स्पष्ट की जा रही है। आसपास के लोग और परिवारजन घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे से गहरा दुख व्यक्त किया।
आनंद कुमार वर्ष 2016 बैच के सिपाही थे और वर्तमान में कोर्ट मोहर्रिर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में उनकी अचानक मौत की खबर से मातम छा गया है। घर में चीख-पुकार और आंसुओं का सैलाब देखा गया। परिवारजन बताते हैं कि आनंद कुमार छुट्टियों में अपने घर आए थे और आने वाली ट्रेन यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित थे। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी शोक में डुबो दिया है। पुलिस और रेलवे टीम घटना की सभी परिस्थितियों की जांच में लगी हुई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हादसा केवल दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।




