गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में इस वर्ष दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष यातायात योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मंगलवार और बुधवार, यानी दो दिनों तक शहर में देर रात तक मेले का आयोजन होगा और हजारों लोग मंदिरों और शोभायात्राओं में शामिल होंगे। इस वजह से शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव असामान्य रूप से बढ़ने की आशंका है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम पांच बजे से रात दो बजे तक वाहनों को निर्धारित डायवर्जन मार्गों से गुजारा जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाओं, विशेषकर एंबुलेंस को सभी मार्गों से निर्बाध आवाजाही की अनुमति होगी। भारी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं ताकि मुख्य शहर क्षेत्र में भीड़ का दबाव कम किया जा सके।
भारी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन
प्रशासन द्वारा जारी योजना के अनुसार, लखनऊ, बस्ती और संतकबीरनगर से नौसढ़ की तरफ आने वाले और महराजगंज, सोनौली तथा कुशीनगर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को कालेसर से जंगल कौड़िया और बाघागाड़ा फोरलेन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह वाराणसी और बड़हलगंज से आने वाले ट्रक और ट्रेलर भी बाघागाड़ा फोरलेन से बाईपास होकर कालेसर, जंगल कौड़िया, जगदीशपुर कोनी और पिपराइच मार्ग से निकाले जाएंगे। देवरिया से आने वाले तेल और गैस टैंकर समेत अन्य कमर्शियल वाहनों को खोराबार बाईपास से होते हुए सिक्टौर, हनुमान मंदिर, देवरिया बाईपास और नौकायान तिराहे की ओर भेजा जाएगा। शहर के अंदर प्रवेश करने वाले हल्के वाहनों के लिए भी भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को एमपी पॉलिटेक्निक चौराहा, इंडस्ट्रियल मोड़ और रामनगर चौराहा से खेल कालेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जबकि हल्के वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर खजान्ची चौराहा की ओर निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त, हर्बट बंधा से लालडिग्गी और साहबगंज मंडी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही निर्धारित समय तक प्रतिबंधित रहेगी।
हल्के वाहनों और श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था
हल्के वाहनों और आम श्रद्धालुओं के लिए भी प्रशासन ने कई बदलाव किए हैं। पैडलेगंज और मोहद्दीपुर से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर नौकायान, हनुमान मंदिर, देवरिया बाईपास और चिड़ियाघर मार्ग से निकाला जाएगा। इसी प्रकार, टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर आने वाले वाहनों को भीड़ अधिक होने पर पैडलेगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मशाला और काली मंदिर की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा, यातायात कार्यालय और कार्मल रोड होते हुए विश्वविद्यालय चौराहे तक पहुंचाया जाएगा। रेलवे अंडरपास और पैडलेगंज रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को रेलवे म्यूजियम रोड स्थित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। इसके अलावा, गोरखनाथ मंदिर से यातायात तिराहा और धर्मशाला मार्ग पर ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाणिज्यिक वाहनों के मार्ग भी बदले जाएंगे। सुरजकुंड ओवरब्रिज और तिवारीपुर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही डायवर्जन प्लान के मुताबिक होगी। प्रशासन का कहना है कि कुशीनगर और देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भी आवश्यकता पड़ने पर शहर में प्रवेश से रोका जाएगा और उन्हें खोराबार, नौकायान तथा पैडलेगंज मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इन तैयारियों का उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान भक्तों को सुविधा मिले और किसी प्रकार की अव्यवस्था न पैदा हो।