लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास खड़ी कार से गोरखपुर निवासी व्यापारी का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 41 वर्षीय रमन धर दुबे के रूप में हुई, जो किराना का थोक व्यापार करते थे। बताया गया कि यह कार सुबह करीब तीन बजे से एक्सप्रेसवे की लेन पर खड़ी थी। उस दौरान यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने चालक सीट पर बैठे युवक से बातचीत की थी। उसने शराब पी रखी थी और थोड़ी देर में वाहन हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद कार पूरे दिन वहीं खड़ी रही। शाम करीब पांच बजे जब कार नहीं हटी, तो पुलिस और यूपीडा कर्मियों को संदेह हुआ। दरवाजा खोला गया तो चालक सीट पर बैठे रमन धर दुबे मृत पाए गए। कार के भीतर शराब की खाली बोतलें, गिलास, एक चादर और अमरूद बरामद हुए।
पारिवारिक बयान और घटनाक्रम की कड़ियां
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रमन धर दुबे मंगलवार शाम अपनी बेटी से मिलने गुरुग्राम के लिए निकले थे। उनके छोटे भाई अमन धर दुबे ने बताया कि वह घर से निकलते समय ही नशे में थे। यात्रा की शुरुआत में उनके साथ छोटा भाई और चालक मौजूद थे, लेकिन करीब दस किलोमीटर के बाद रमन ने दोनों को कार से उतार दिया और अकेले ही गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। इसके बाद वे एक्सप्रेसवे पर वाहन खड़ा कर घंटों तक वहीं बैठे रहे। परिवार से संपर्क होने पर यह भी सामने आया कि रमन को शराब की आदत थी और कई बार परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी। हालांकि, इस बार उनकी लापरवाही ने बड़ा हादसा जन्म दिया।
मौत की वजह पर छानबीन, कई पहलुओं पर शक
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शराब के नशे में लंबे समय तक एसी चलाकर कार में बंद रहने से जुड़ा प्रतीत होता है। संभावना जताई जा रही है कि सांस लेने में दिक्कत या हार्ट अटैक के चलते मौत हुई हो। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सामान को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, रमन के फोन कॉल डिटेल और यात्रा के दौरान उनके मूवमेंट की भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि घटना में किसी अन्य की भूमिका तो नहीं रही। फिलहाल इस घटना ने स्थानीय लोगों और व्यापारिक समुदाय को स्तब्ध कर दिया है क्योंकि एक जाने-माने व्यापारी की इस तरह अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।