Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur to witness cloudy weather and light rain for the next 7 days with temperatures between 30-35°C

Gorakhpur News: गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज

सात दिनों तक बादलों का डेरा, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से उमस से राहत

Gorakhpur city cloudy weather with light rain

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में मंगलवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा और हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं ने पूरे शहर का माहौल बदल दिया। रातभर की उमस और सुबह की चिपचिपी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। जगह-जगह लोग सुबह की हल्की फुहारों का आनंद लेते दिखे। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय के अनुसार मंगलवार शाम तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी, जिससे दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। वातावरण में हल्की ठंडक बनी रहेगी और लोग उमस से मुक्त होकर सुहावने मौसम का अनुभव कर पाएंगे। सुबह से ही पार्कों और खुले स्थानों पर सैर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। वहीं बच्चे और युवा हल्की बारिश में खेलते और मस्ती करते नजर आए।

अगले सात दिन रहेगा बादलों का डेरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक गोरखपुर में बादलों का डेरा रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि बीच-बीच में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। दिन के समय सूरज की झलक कम देखने को मिलेगी और ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस सप्ताह अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि 19 सितम्बर के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन नमी और बादलों की मौजूदगी के कारण गर्मी लोगों को परेशान नहीं करेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं के चलते उमस में कमी बनी रहेगी और शाम तथा रात का समय और भी सुहावना महसूस होगा।

फसलों के लिए वरदान साबित होगी बारिश

लगातार हो रही हल्की बारिश और ठंडी हवाएं केवल आम लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि किसानों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो रही हैं। धान और सब्जी की फसलों को इस समय हल्की बारिश की आवश्यकता है। बारिश से मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिससे पौधों की बढ़त तेज होगी और उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय की नमी खरीफ फसलों के लिए बेहद अनुकूल है और यह मौसम किसानों के लिए वरदान की तरह है। वहीं ग्रामीण इलाकों में किसान मौसम का पूरा लाभ उठाने में जुट गए हैं। हल्की-फुहारों से खेतों में काम करना भी आसान हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों तक यह मौसमी रुझान बना रहेगा और गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी रहेंगी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में नगर निगम कर्मियों को मिला सुरक्षा कवच
Share to...