Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर स्टेशन पर डायवर्जन खत्म, ट्रेनों का संचालन सामान्य

Gorakhpur News : गोरखपुर स्टेशन पर डायवर्जन खत्म, ट्रेनों का संचालन सामान्य

Gorakhpur news in hindi : पाटलिपुत्र समेत 10 ट्रेनें आज भी रद्द, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी और अन्य ट्रेनें आज से चलेंगी

Trains running normally at Gorakhpur Railway Station after completion of track work | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा रेल डबलिंग का काम अब पूरी तरह पूरा हो चुका है। पिछले छह दिनों से मेगा ब्लॉक की वजह से डायवर्ट कर अन्य मार्गों से चल रही ट्रेनों का संचालन अब सामान्य मार्ग से होने लगा है। इसमें वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और एलटीटी सुपरफास्ट जैसी बड़ी ट्रेनें शामिल हैं। गोरखपुर होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के नियमित संचालन से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिला है।

नई ट्रेन सेवाएं और यात्रियों की सुविधा

सोमवार से गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी भी चलाना शुरू किया जाएगा, जिससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गोरखपुर से गोमतीनगर जाने वाली एक्सप्रेस भी पटरी पर लौट आई है। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यात्रियों में उत्साह और खुशी देखने को मिली है। हालांकि, सोमवार को पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इनमें नौतनवा-नकहा जंगल डेमू, गोरखपुर कैंट-सीवान-थावे, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट और बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

यात्रियों की भीड़ और राहत की स्थिति

ट्रेनों के सामान्य रूप से चलने से गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। रविवार को गोरखधाम एक्सप्रेस यात्रियों से पूरी तरह भर गई थी। मुंबई और हैदराबाद से आने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही, जबकि हैदराबाद से आई ट्रेन में यात्रियों को उतरने में कठिनाई हुई। स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर लंबी कतारें लगी रही। रेल लाइन के काम के पूरा होने के बाद गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब अधिकांश ट्रेनें नियमित मार्ग से चल रही हैं, जिससे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसी प्रमुख जगहों के लिए यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुविधाजनक हो गई है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में गरबा-डांडिया महोत्सव की तैयारियां पूरी, 25 सितंबर से शुरू होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
Share to...