गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर परिचालन क्षमता और रखरखाव कार्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पिट संख्या- 01 और 02 पर इंजीनियरिंग कार्य शुरू किया है। इस कारण रेलवे ने पहले से निरस्त, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट की गई ट्रेनों की अवधि को फरवरी 2026 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य दीर्घकालिक रूप से स्टेशन की क्षमता को बढ़ाने, ट्रेनों की समयबद्धता सुनिश्चित करने और भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बेहद आवश्यक है। इंजीनियरिंग कार्य पूरा होने तक कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से सीमित रहेगा, जिससे दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों से गोरखपुर आने-जाने वाले यात्रियों को ध्यान रखने की आवश्यकता है।
निरस्त और आंशिक रूप से संचालित ट्रेनें: दिल्ली-मुंबई मार्ग प्रभावित
इस कार्य के चलते कई ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। इनमें प्रमुख हैं- 05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी (26 फरवरी 2026 तक), 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी (27 फरवरी 2026 तक), 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी (27 फरवरी 2026 तक) और 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी (28 फरवरी 2026 तक)। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा।
उदाहरण के लिए, 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी अब केवल मऊ जंक्शन तक चलेगी, 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी मऊ से शुरू होगी, 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बलरामपुर तक चलेगी और 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बलरामपुर से चलेगी। इसके अलावा 15031 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 24 फरवरी तक गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी और 15032 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी।
विस्तारित मार्ग और यात्रियों के लिए सलाह
कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से अन्य स्टेशनों से किया जाएगा ताकि यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा मिल सके। इसमें 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा तक चलेगी और 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोंडा से चलेगी। 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक आजमगढ़ तक विस्तारित रहेगी और 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 फरवरी तक आजमगढ़ से चलेगी। 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक थावे तक जाएगी और 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 28 फरवरी तक थावे से चलेगी।
11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक बढ़नी तक चलेगी और 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 28 फरवरी तक बढ़नी से शुरू होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले NTES ऐप, रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन पर ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। प्रशासन का कहना है कि यह इंजीनियरिंग कार्य पूरा होने के बाद गोरखपुर स्टेशन की परिचालन क्षमता बढ़ेगी, रखरखाव कार्य तेज होंगे और यात्रियों को बेहतर और समयबद्ध सेवा मिलेगी।