Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, स्कूटी सवार युवक 20 फीट हवा में उड़ा

Gorakhpur News : गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, स्कूटी सवार युवक 20 फीट हवा में उड़ा

Gorakhpur news in hindi : चौरी-चौरा कस्बे में दर्दनाक हादसा, तीन कुत्तों की मौत और युवक गंभीर, कार सवार फरार

Scooty rider injured after being flung 20 feet in Gorakhpur car accident | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर चौरी-चौरा कस्बे में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तबाही मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी पर सवार नकुल चौरसिया (18), जो मुंडेरा बाजार का निवासी है, सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि नकुल 20 फीट हवा में उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के दौरान कार ने सड़क पर घूम रहे तीन आवारा कुत्तों को भी कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार की टक्कर से एक बुलेट मोटरसाइकिल और पास की फल की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई।

कार सवार मौके से फरार, पुलिस ने की कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय कार में चार युवक सवार थे। हादसे के बाद वे मौके से फरार हो गए। हालांकि तेज रफ्तार और अफरातफरी में कार का नंबर प्लेट सड़क पर गिर गया, जिससे पुलिस को वाहन की पहचान करने में आसानी हुई। चौरी-चौरा थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गिरी हुई नंबर प्लेट के आधार पर जांच तेज की और कार सवार युवकों की पहचान कर ली। बाद में कार को देवरिया जिले के गौरी बाजार इलाके से बरामद कर लिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार कार अचानक सामने आई स्कूटी से टकराती है और स्कूटी सवार युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरता है। टक्कर के बाद कार का कहर यहीं नहीं रुका और वह बेकाबू होकर तीन कुत्तों पर चढ़ गई, फिर बुलेट और फल की दुकान को भी जोरदार टक्कर मारी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और मदद के लिए दौड़े। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फोरलेन पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं और यदि सख्त निगरानी और नियमों का पालन न कराया गया तो भविष्य में और गंभीर हादसे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में सीरतुन्नबी सेमिनार संपन्न: विजेताओं को उमराह पैकेज और पुरस्कार
Share to...