Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार बाइक हादसा – हवा में उछले युवक, तीन गंभीर रूप से घायल

Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार बाइक हादसा – हवा में उछले युवक, तीन गंभीर रूप से घायल

तारामंडल क्षेत्र में डिवाइडर से टकराई बाइक, सोसाइटी निवासियों ने सड़क सुरक्षा के लिए उठाई आवाज

Bus and bike accident in Gorakhpur Chauri Chaura leading to youth’s death

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  गोरखपुर शहर के तारामंडल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट के सामने तेज रफ्तार में चल रही एक बाइक अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के दौरान बाइक पर सवार युवक हवा में उछलते दिखाई दिए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दुर्घटना सुबह करीब 6:50 बजे हुई, जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में निकल रहे थे। अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक असंतुलित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चला रहा युवक अपेक्षाकृत कम चोटिल हुआ। मौके पर मौजूद गार्डेनिया अपार्टमेंट के सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल भेजा। चश्मदीदों के मुताबिक बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही युवक कई फीट दूर जाकर गिरे।

गार्डेनिया चौराहे पर सुरक्षा इंतजाम की कमी

गार्डेनिया अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने इस हादसे को सड़क सुरक्षा इंतजामों की कमी का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि गार्डेनिया चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, क्योंकि यहां न तो गोलंबर है और न ही पर्याप्त स्पीड ब्रेकर। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह चौराहा हमेशा खतरे का कारण बना रहता है। अनिल कुमार यादव ने बताया कि सोसाइटी के दोनों गेट इसी चौराहे पर खुलते हैं और रोजाना सैकड़ों परिवारों के सदस्य, बच्चे और बुजुर्ग इस सड़क को पार करते हैं। तेज रफ्तार वाहनों के चलते यहां हमेशा जानलेवा स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से कई बार मांग करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कई हादसों में तो लोगों की जान तक जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। शुक्रवार सुबह का हादसा भी इसी लापरवाही का नतीजा है।

स्थानीय लोगों की नाराजगी और मांग

इस दुर्घटना के बाद गार्डेनिया अपार्टमेंट और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत और निवेदन करने के बावजूद नगर निगम व संबंधित विभाग ने सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस चौराहे पर गोलंबर बनाने और चारों दिशाओं में मजबूत स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि वाहन चालक धीमी गति से गुजरें और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि समय रहते कदम उठाना जरूरी है, वरना आने वाले दिनों में यह चौराहा और भी बड़े हादसों का गवाह बन सकता है। गोरखपुर में हो रहे इस तरह के हादसे एक बार फिर से सवाल खड़ा करते हैं कि आखिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और बुनियादी ढांचे की जिम्मेदारी कौन लेगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ पूजा का अवकाश बदला, सरकारी दफ्तर अब 28 अक्टूबर को रहेंगे बंद
Share to...