गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर गोरखपुर से दिल्ली और गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल काफी बढ़ जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सीट की सुविधा दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने इस बार दो विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इनमें आनंद विहार–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल और मऊ–उधना फेस्टिवल स्पेशल शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि घर आने-जाने वालों को अतिरिक्त विकल्प मिल सके। गोरखपुर होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में 20-20 कोच लगाए जाएंगे जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल रहेंगे।
आनंद विहार – सीतामढ़ी और मऊ–उधना फेस्टिवल स्पेशल का शेड्यूल
आनंद विहार–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 04016 का संचालन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा। यह ट्रेन रोजाना सुबह 7:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी–आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी और रात 1:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर मऊ–उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 05017 का संचालन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार किया जाएगा और यह सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05018 उधना–मऊ फेस्टिवल स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को चलाई जाएगी और शाम 7:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में एसी द्वितीय, एसी तृतीय, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की व्यवस्था होगी ताकि सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
यात्रियों को होगी बड़ी राहत
त्योहारों पर गोरखपुर से दिल्ली और गुजरात की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है। टिकटों की भारी मांग के चलते अक्सर सीटें आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को अतिरिक्त सीटों की सुविधा मिलेगी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। इन ट्रेनों से न केवल आम नागरिकों को त्योहार पर घर आने-जाने में राहत मिलेगी बल्कि रेलवे पर भी भीड़ का दबाव कम होगा। अधिकारियों का मानना है कि त्योहारों के दौरान यह कदम यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने में सहायक साबित होगा। गोरखपुर जैसे बड़े रेलवे जंक्शन से निकलने वाली इन ट्रेनों से हजारों यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




