Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में शक्ति गरबा डांडिया महोत्सव, सैकड़ों ने पारंपरिक परिधानों में थिरकते हुए मनाया उत्सव

Gorakhpur News : गोरखपुर में शक्ति गरबा डांडिया महोत्सव, सैकड़ों ने पारंपरिक परिधानों में थिरकते हुए मनाया उत्सव

Gorakhpur news in hindi : आई एम शक्ति वूमेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीजन-5 का कार्यक्रम देर रात तक रहा उत्सवमय

Participants dancing Garba Dandiya in traditional attire at Gorakhpur festival | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में मंगलवार देर शाम आई एम शक्ति वूमेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित शक्ति गरबा डांडिया महोत्सव का सीजन-5 शहरवासियों के लिए यादगार रहा। सैकड़ों लोग पारंपरिक परिधानों में महोत्सव में शामिल हुए और देर रात तक गरबा और डांडिया की लय पर थिरकते हुए उत्सव का आनंद उठाया। महिलाओं ने रंग-बिरंगे घाघरा-चोली, चमकदार गहनों और पारंपरिक मेकअप के साथ आकर्षक उपस्थिति बनाई, जबकि पुरुष कुर्ता-पायजामा में सुंदर दिखाई दिए। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई डांडिया की ताल में पूरी तरह मग्न नजर आया। गोल घेरे में झूमते हुए प्रतिभागियों की छड़ियों की खनक और तालियों की गूंज ने पूरे हॉल में उत्सव का माहौल बना दिया।

संगीत, रोशनी और स्वादिष्ट व्यंजन

पूरे कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और सजावट से सजाया गया था। लाइव डीजे और डांडिया सिंगर ने पारंपरिक गुजराती गरबा से लेकर लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों तक माहौल को और भी जीवंत बना दिया। हर धुन पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया और बार-बार डांस में हिस्सा लिया। इसके अलावा, स्वादिष्ट स्नैक्स और व्यंजन भी उपस्थित लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। खूबसूरती से सजी डांडिया स्टिक और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट ने युवा और परिवार दोनों का ध्यान खींचा, जिससे वे इस रात की यादें तस्वीरों में संजोते रहे।

सुरक्षित और पारिवारिक वातावरण

आयोजकों ने सुरक्षा और पारिवारिक माहौल पर विशेष ध्यान दिया। बड़े एसी हॉल में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बिना किसी चिंता के देर रात तक गरबा और डांडिया का आनंद लिया। आई एम शक्ति वूमेन फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल दीवा क्वीन दुबई 2019 मिसेज कंचन सोनी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखता है, बल्कि परिवारों को साथ में त्योहार मनाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह और सक्रिय भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: नाले में कचरा डालकर किया भद्दा इशारा, नगर निगम की सख्त कार्रवाई
Share to...