गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के खरैया पोखरा बशारतपुर कालोनी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 10 बजे जेसीबी से मिट्टी पाटने का काम चल रहा था, तभी पोल पर लगा वाई-फाई का तार जेसीबी में फंस गया। जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी, तीन बिजली के पोल एक साथ गिर पड़े। तार टूटकर सड़क पर फैल गए और तेज चिंगारियां उठने लगीं। इसी दौरान स्कूल से लौट रही सात वर्षीय अर्पिता अपने पिता के साथ तार में उलझ गई। साइकिल समेत दोनों गिर पड़े, लेकिन तुरंत भागकर उन्होंने जान बचाई। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर और लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी बिजली के करंट की चपेट में नहीं आया।
कालोनी में मचा हड़कंप, वाहनों को हुआ नुकसान
पोल गिरने से कालोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग डर से घरों में दुबक गए और किसी ने दरवाजे या लोहे की वस्तुएं तक छूने की हिम्मत नहीं की। बिजली के तार कई घरों के गेट और बाहर खड़ी गाड़ियों पर गिर गए, जिससे एक कार और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। करीब 10 घरों के लोग सीधे प्रभावित हुए। कालोनीवासियों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सप्लाई काटी गई और तब जाकर लोग घरों से बाहर निकल पाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय घटना हुई, कई बच्चे और महिलाएं भी रास्ते से गुजर रहे थे। अगर करंट दौड़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जर्जर पोल और लापरवाही पर उठे सवाल
कालोनीवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि लंबे समय से पोल जर्जर हो चुके थे और मरम्मत नहीं कराई गई। निर्माण कार्य के दौरान जरा-सी लापरवाही ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। शाहपुर बिजली विभाग के एसडीओ वी.के. जायसवाल ने बताया कि जेसीबी बैक होने पर तार उसके हेड में फंस गया, जिससे तीन पोल गिर पड़े। तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और पोल व तार हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और नई व्यवस्था जल्द बहाल की जाएगी।
यह हादसा गोरखपुर में बिजली विभाग की जर्जर व्यवस्था और लापरवाही को उजागर करता है। अगर समय रहते बिजली सप्लाई न काटी जाती तो यह घटना बड़े जनहानि में बदल सकती थी। अब कालोनीवासी उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग इस घटना से सबक लेकर जर्जर पोल और तारों की मरम्मत पर ठोस कदम उठाएगा।