Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ से गूंजा एकता का संदेश, डीएम और डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी, हजारों नागरिकों ने लगाई दौड़

गोरखपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ से गूंजा एकता का संदेश, डीएम और डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी, हजारों नागरिकों ने लगाई दौड़

Gorakhpur news in hindi : सरदार पटेल की जयंती पर पूरे शहर में उमड़ा जनसैलाब, स्कूली बच्चों से लेकर अधिकारियों तक ने दौड़ में लिया हिस्सा

Gorakhpur Run for Unity event with DM and DIG leading the march | Gorakhpur News

गोरखपुर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन पूरे जोश और देशभक्ति के माहौल में किया गया। यह कार्यक्रम शहर के कई हिस्सों में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का संदेश फैलाना था। आयोजन की शुरुआत गोलघर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा परिसर से हुई, जहां डीआईजी डॉ. एस. चनप्पा, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। जैसे ही अधिकारियों ने झंडी लहराई, सड़कों पर हजारों नागरिक तिरंगे झंडे के साथ दौड़ते नजर आए। गणेश चौराहा, कचहरी चौराहा होते हुए यह दौड़ पुनः सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। इस आयोजन में विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संस्थानों, एनसीसी, स्काउट, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की खास बात यह रही कि शहर के हर वर्ग के लोग-चाहे विद्यार्थी हों, महिलाएं हों या अधिकारी-सभी ने एक ही ध्येय के साथ हिस्सा लिया कि देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने बढ़ाया जोश

रन फॉर यूनिटी में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की सक्रियता ने आयोजन को और प्रभावशाली बना दिया। डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने न सिर्फ झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, बल्कि स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही थाना रामगढ़ताल क्षेत्र अंतर्गत नौकाविहार से भी एक विशेष दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। दौड़ पूरी होने के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। डीआईजी डॉ. एस. चनप्पा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में बच्चों से लेकर अधिकारियों तक सभी ने जोश और अनुशासन का परिचय दिया, जिससे यह आयोजन शहर के लिए प्रेरणादायक बन गया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को हर मार्ग पर तैनात किया गया था। मेडिकल टीम और एम्बुलेंस भी कार्यक्रम स्थल के आसपास मुस्तैद रहीं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके। प्रतिभागियों के लिए पानी, ग्लूकोज और नाश्ते की भी उचित व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे आयोजन में किसी तरह की असुविधा न हो।

शहर के हर कोने से उमड़ा जनसैलाब, स्पोर्ट्स स्टेडियम से लेकर कोतवाली तक गूंजा एकता का नारा

शहर के अन्य हिस्सों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर इसी प्रकार की दौड़ों का आयोजन किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने घोष कंपनी, शास्त्री चौक और टाउन हॉल होते हुए थाने तक दौड़ लगाई। वहीं, रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकली रन फॉर यूनिटी रैली ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह रैली स्टेडियम से शुरू होकर सरदार पटेल चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री चौक, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा, बीर बहादुर सिंह चौक, सीटी मॉल और राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। मार्ग के दोनों ओर नागरिकों ने तिरंगे लहराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की पहलें युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करती हैं और समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने में सहायक होती हैं। सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। रन फॉर यूनिटी जैसे आयोजन न केवल लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय रखते हैं, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी जोड़ते हैं। इस आयोजन ने गोरखपुर को एक बार फिर यह संदेश दिया कि जब बात देश की एकता की हो, तो पूरा शहर एकजुट होकर कदम से कदम मिला सकता है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : छठ पूजा के बाद ट्रेनों में यात्रियों की जान पर खेलकर यात्रा, गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेनें खचाखच भरी, दरवाजों पर लटके लोग बोले- इंतजाम फेल, पैर रखने की भी जगह नहीं
Share to...