Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Gorakhpur news in hindi : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस कर रही शिनाख्त

Road accident near Badhya Thathar bridge in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के सहजनवां इलाके में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खलीलाबाद से गोरखपुर जा रहे दो युवक जब बाइक से चकिया तिराहे के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक जो लगभग 22 साल का बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

घायल युवक जिला अस्पताल रेफर, पुलिस शिनाख्त में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कई लोग सिर्फ वीडियो बनाने में व्यस्त रहे, लेकिन दो युवकों ने इंसानियत दिखाते हुए घायल को सहजनवां सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक और घायल दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों की शिनाख्त में जुट गई है। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस कर रही जांच

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि जैसे ही मृतक और घायल की पहचान होती है, परिजनों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में ट्रांसजेंडर से फोन पर अश्लील बातों का दबाव: मना करने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
Share to...