Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में रिकॉर्ड गर्मी, अगले पांच दिन बारिश की संभावना

Gorakhpur News : गोरखपुर में रिकॉर्ड गर्मी, अगले पांच दिन बारिश की संभावना

Gorakhpur news in hindi : तेज धूप और उमस से बढ़ी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी; दशहरा उत्सव पर हल्की बारिश से मिलेगी राहत

Gorakhpur Dussehra festival city view under hot sun with cloudy sky | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में दशहरा 2025 का मौसम इस साल अपनी गर्मी के कारण ध्यान खींच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर में इस साल दशहरा के समय अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक है। पुरवा हवा के साथ उमस में वृद्धि होने के कारण स्थानीय लोगों को सुबह से ही गर्मी और असुविधा का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज धूप और उमस ने दिनभर लोगों की दिनचर्या प्रभावित की, खासकर उन लोगों के लिए जो घर से बाहर निकलते हैं।

बारिश से मौसम में बदलाव की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जो गर्मी और उमस को कुछ हद तक कम कर सकती है। अगले पांच दिन शहर में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, जिससे दशहरा उत्सव के दौरान वातावरण थोड़ा सुहावना बनेगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल तापमान अधिक होने की वजह से हल्की बारिश आम लोगों के लिए राहत देने वाली साबित होगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि हिंद महासागर में सितंबर से शुरू हुई लानीना घटना का असर सतही तापमान पर पड़ा है। पूर्वी हवा समुद्र के गर्म पानी को पश्चिम की ओर धकेल रही है, जिससे शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

स्वास्थ्य और सुरक्षा की चेतावनी

जिला अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. बी.के. सुमन ने दशहरा पर बाहर निकलने वाले लोगों के लिए सावधानियों की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान तला-भुना भोजन कम खाएं, हल्के स्नैक्स लें और पर्याप्त तरल पदार्थ का सेवन करें। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और उमस तथा तेज गर्मी से होने वाली परेशानियों से बचाव होगा। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट और हल्की बारिश की संभावना जताई है, हालांकि नमी अधिक रहने के कारण उमस बनी रहेगी। ऐसे में लोग बाहर गतिविधियों में सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार अपने कार्यक्रम तय करें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर-अमृतसर रूट पर दौड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस
Share to...