Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में युवती पर हमला: दुष्कर्म केस वापस न लेने पर मारपीट, कपड़े फाड़े; छह पर केस दर्ज

गोरखपुर में युवती पर हमला: दुष्कर्म केस वापस न लेने पर मारपीट, कपड़े फाड़े; छह पर केस दर्ज

पीड़िता का आरोप – शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो, पुलिस ने शुरू की तलाश

Gorakhpur me duskarm case wapas na lene par yuvaati par hamla, 6 ke khilaf case

गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला करने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में कुर्मियाना टोला निवासी सादाब आलम ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उस समय पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद भी सादाब ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और लगातार समझौता करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के अनुसार, 16 अगस्त को जब वह अपने मंगेतर के साथ घूमने निकली तो सादाब अपने साथियों के साथ रास्ते में मिला और गाली-गलौज करने के बाद हमला कर दिया।

कपड़े फाड़े, मोबाइल तोड़ा और मंगेतर को भी पीटा

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सादाब और उसके साथियों ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए और मोबाइल फोन तोड़ दिया। जब उसके मंगेतर ने विरोध किया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया। युवती ने आगे बताया कि शादी तुड़वाने और उसे बदनाम करने के लिए सादाब ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजे। यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज किया

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सादाब आलम समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह मामला न केवल दुष्कर्म पीड़िता के उत्पीड़न को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह आरोपी केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए धमकी और हिंसा तक का सहारा ले रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर अब पीड़िता और उसके परिजनों की निगाहें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में किसानों से घूस मांगने पर कृषि विभाग का कर्मचारी सस्पेंड
Share to...