Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में रेप का आरोपी जेल से छूटकर दे रहा धमकी, युवती संग मारपीट और मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो – वीडियो

गोरखपुर में रेप का आरोपी जेल से छूटकर दे रहा धमकी, युवती संग मारपीट और मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो – वीडियो

कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा, एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने रेप आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, कुर्मियान टोला निवासी सादाब आलम, जिसने वर्ष 2024 में उसके साथ रेप किया था और जेल भेजा गया था, अब जेल से छूटकर लगातार उसका पीछा कर रहा है। युवती ने बताया कि आरोपी उस पर केस वापस लेने और समझौता करने का दबाव डाल रहा था। इंकार करने पर उसने 16 अगस्त 2025 को रास्ते में रोककर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सादाब ने बदनाम करने और शादी रुकवाने की नीयत से उसके मंगेतर को अश्लील फोटो और वीडियो भेजे।

घटना सीसीटीवी में कैद, पहले पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

युवती ने बताया कि घटना के समय वह अपने मंगेतर के साथ थी। आरोप है कि सादाब और उसके 5-6 साथियों ने दोनों को पीटा। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी, लेकिन शुरुआती स्तर पर केवल जनसुनवाई पर्ची देकर लौटा दिया गया और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि सादाब पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद उसे छोड़ दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई FIR, जांच जारी

इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर 22 अगस्त की रात को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस केस की विवेचना अवर निरीक्षक पंकज कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्यों को खंगाला जाएगा। आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर गोरखपुर में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करता है। पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय तभी मिलेगा जब आरोपी और उसके सहयोगियों को कड़ी सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी पीड़िता पर दबाव बनाने की हिम्मत न कर सके।

ये भी पढ़ें:  एम्स गोरखपुर में कैंसर मरीजों के लिए नई सुविधा: 16 बेड का डे केयर वार्ड और रेडियोथेरेपी सेवा फिर से शुरू होगी
Share to...