Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / दीवाली और छठ पर गोरखपुर-रांची के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा

दीवाली और छठ पर गोरखपुर-रांची के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा

18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी सेवा, त्योहारों में यात्रियों को अतिरिक्त राहत, हर सप्ताह तय दिनों पर होगा संचालन

Gorakhpur News: Diwali-Chhath special train between Ranchi-Gorakhpur from Oct 18

दिवाली और छठ पर्व पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस बार पहले से ही योजना बनाकर स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। गोरखपुर और रांची के बीच चलने वाली यह ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत देगी। ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को शाम 4:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों राज्यों के यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और समयबद्ध विकल्प साबित होगी।

ठहराव और कोच की व्यवस्था

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी। इसमें मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन शामिल हैं, जिससे झारखंड और पूर्वांचल के यात्रियों को सीधा लाभ होगा। ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे ताकि हर वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को टिकट की कमी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि दिवाली और छठ पर सामान्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति बन जाती है।

त्योहार पर यात्रियों को बड़ी राहत

हर साल त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर झारखंड तक घर लौटने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबी वेटिंग लिस्ट और भीड़भाड़ के कारण लोगों को अक्सर समय पर ट्रेन नहीं मिल पाती। इस बार त्योहार अक्टूबर महीने में ही पड़ रहे हैं, ऐसे में रेलवे ने पहले से तैयारी कर ली है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही टिकट बुकिंग की तारीखें और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी भी जारी कर दी जाएगी। उम्मीद है कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए त्योहारों में घर वापसी का बड़ा सहारा बनेगी और भीड़भाड़ की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

रेलवे का यह कदम दर्शाता है कि प्रशासन अब यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को लेकर अधिक सजग हो गया है। त्योहारों के समय चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन न केवल लोगों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाएगी बल्कि त्योहार की खुशियों को परिवार के साथ साझा करने का मौका भी सुनिश्चित करेगी। यह व्यवस्था गोरखपुर और रांची के बीच परिवहन को नया आयाम देने वाली साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Share to...