Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर रामगढ़ताल किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग

गोरखपुर रामगढ़ताल किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग

नौकायन क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद बुझाई लपटें

Gorakhpur Ramgarhtal ke naukayan kshetra me khadi car me aag, afra tafri machi

Gorakhpur News, Uttar Pradesh, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायन इलाके में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धधक उठी और आसमान में धुआं फैल गया। नौकायन क्षेत्र में घूमने आए लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कार पर “पुलिस” लिखा होने से लोग और भी चौंक गए। मौके पर मौजूद नौकायन चौकी प्रभारी ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए आसपास मौजूद भीड़ को हटाया और अन्य वाहनों को सुरक्षित दूरी पर खड़ा कराया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल नियंत्रण में आ गया।

फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में बुझाई लपटें

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर दी और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया। राहत की बात रही कि समय रहते आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को हटा लिया गया, वरना नुकसान और ज्यादा हो सकता था।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने से पहले कार के इंजन हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा था। चंद सेकंड में ही आग की लपटें तेज हो गईं और पूरी गाड़ी चपेट में आ गई। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी। जानकारी के मुताबिक, यह कार रेनॉल्ट कंपनी की क्विड मॉडल की थी। पुलिस और फायर विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गनीमत रही कि यह हादसा भीड़भाड़ वाले नौकायन क्षेत्र में होने के बावजूद किसी को चोट नहीं आई। घटना ने एक बार फिर वाहनों में समय-समय पर तकनीकी जांच और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में नकली टाटा नमक पकड़े जाने के बाद दो लोगों पर मामला दर्ज
Share to...