Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में झमाझम बारिश से बदला नजारा, स्कूलों में ‘रेनी-डे’ तो सड़कों पर छाता-रेनकोट के साथ दिखे लोग

Gorakhpur News: गोरखपुर में झमाझम बारिश से बदला नजारा, स्कूलों में ‘रेनी-डे’ तो सड़कों पर छाता-रेनकोट के साथ दिखे लोग

सुबह से शुरू हुई बारिश का दौर, मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक बरसात जारी रहने की दी चेतावनी

Gorakhpur rain update with schools closed and people using umbrellas on roads

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर शहर में मंगलवार की सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया जिसने पूरे दिन लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 18 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है। हालांकि अभी तक तेज बारिश नहीं होने से शहर की सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति नहीं बनी है, लेकिन सुबह से ही हल्की बारिश ने ट्रैफिक और आम गतिविधियों पर असर डाला। कई इलाकों में भीड़भाड़ सामान्य दिनों की तुलना में आधी रह गई और लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले। बारिश के कारण कई स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज ‘रेनी-डे’ घोषित कर दिया, जिससे कॉलोनियों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल रोड, बर्डघाट और बिलंदपुर कॉलोनी जैसे इलाकों में बच्चों और युवाओं ने घरों में ही समय बिताया। वहीं, जो लोग कामकाज के लिए बाहर निकले वे छाता और रेनकोट के सहारे ही सड़कों पर नजर आए।

यातायात और कारोबार पर असर, नगर निगम सतर्क

लगातार हो रही बारिश का सबसे ज्यादा असर शहर के यातायात और व्यापारिक गतिविधियों पर देखा गया। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गाड़ियों का आवागमन सामान्य से आधा रह गया और बसों व निजी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। सड़क पर कम भीड़ होने से सुबह का ट्रैफिक जाम भी कम रहा लेकिन दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की संख्या घटने से बिक्री प्रभावित हुई। कई लोगों ने शिकायत की कि बारिश की वजह से उनके जरूरी काम अधूरे रह गए। वहीं, नगर निगम गोरखपुर ने दावा किया है कि शहर में जलजमाव से निपटने के लिए सभी संसाधन और स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल कहीं भी पानी भरने की स्थिति नहीं है लेकिन अगर बारिश लगातार होती रही तो टीमों को तुरंत मैदान में उतारा जाएगा।

मौसम विभाग का अलर्ट और नागरिकों की प्रतिक्रिया

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडे ने जानकारी दी कि आने वाले एक हफ्ते तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। बारिश के चलते शहर का तापमान 3-4 डिग्री तक नीचे आ गया है जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है और लोगों ने इसे गर्मी से राहत के रूप में लिया। कई लोगों का कहना है कि इस हल्की बारिश से दिन की उमस कम हुई और हवा में ताजगी महसूस हो रही है। हालांकि, बाजार में कम ग्राहकों की मौजूदगी ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। कुल मिलाकर, गोरखपुर में हुई झमाझम बारिश ने एक ओर जहां लोगों को राहत दी है वहीं दूसरी ओर दैनिक जीवन को प्रभावित भी किया है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर फैशन वीक का चौथा ऑडिशन: बुद्धा इंस्टिट्यूट के बच्चों ने दिखाई मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में प्रतिभा
Share to...