त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर होकर गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने पहले चरण में तीन प्रमुख रूट की ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है।
1. किशनगंज – अमृतसर पूजा स्पेशल (05734/05733)
- संचालन अवधि: 2 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक
- आवृत्ति: साप्ताहिक (हर गुरुवार किशनगंज से प्रस्थान)
- गोरखपुर आगमन: रात 11:25 बजे
- अमृतसर से वापसी: हर शनिवार, गोरखपुर आगमन सुबह 4:05 बजे
- कोच संरचना: 22 डिब्बे (AC, स्लीपर और जनरल कोच शामिल)
2. डिब्रूगढ़ – गोरखपुर पूजा स्पेशल (05978/05977)
- संचालन अवधि: 17 सितम्बर से 5 नवम्बर तक (24 और 25 सितम्बर को छोड़कर)
- डिब्रूगढ़ से प्रस्थान: बुधवार
- गोरखपुर आगमन: अगले दिन शाम 7:00 बजे
- वापसी: गोरखपुर से गुरुवार रात 9:30 बजे
- कोच संरचना: 20 डिब्बे (अधिकतर स्लीपर)
3. नई दिल्ली – हसनपुर रोड पूजा स्पेशल (04098/04097)
- संचालन अवधि: 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक (प्रतिदिन)
- नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रतिदिन
- गोरखपुर आगमन: अगले दिन तड़के 1:10 बजे
- हसनपुर रोड से वापसी: अगले दिन तड़के 2:20 बजे गोरखपुर आगमन
- कोच संरचना: 20 डिब्बे (ज्यादातर AC 3rd Economy)
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे ने कहा है कि इन विशेष ट्रेनों से त्योहारों पर यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और सफर अधिक सुगम होगा। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और IRCTC पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।