Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर से पंजाब के यात्रियों को बड़ी राहत: त्योहारों में चलेगी अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Gorakhpur News : गोरखपुर से पंजाब के यात्रियों को बड़ी राहत: त्योहारों में चलेगी अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, 28 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Gorakhpur to Punjab special festival train announcement

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से पंजाब और बिहार के बीच सीधी कनेक्टिविटी को आसान बनाने का बड़ा कदम उठाया है। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर सामान्य ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण टिकट पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार 28 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक अमृतसर-छपरा-अमृतसर वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो कुल 10 फेरों में यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस विशेष सेवा से पूर्वांचल और पंजाब के बीच न केवल संपर्क बढ़ेगा बल्कि यात्रियों को त्योहारों के समय आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प भी मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन का निर्णय त्योहारों के दौरान बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए लिया गया है और यह गोरखपुर, सिवान, गोंडा और पंजाब के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेगी।

ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज की विस्तृत जानकारी

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 04608 अमृतसर-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार सुबह 9:40 बजे अमृतसर से रवाना होगी। इस ट्रेन का रूट यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक बनाया गया है, क्योंकि यह ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारीकला, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और सिवान जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा के लिए 04607 छपरा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को दोपहर 12 बजे छपरा से रवाना होगी। यह ट्रेन सिवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारीकला, फगवाड़ा, जालंधर सिटी और ब्यास में रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलवे ने इस शेड्यूल को इस तरह से डिजाइन किया है कि त्योहारों पर यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने का विकल्प मिले और भीड़भाड़ कम हो।

कोच संरचना और यात्रियों की सुविधाएं

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की कोच संरचना को भी विशेष रूप से तैयार किया है। इस ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 6 स्लीपर कोच, 9 एसी थर्ड क्लास कोच, 1 LSLRD और 1 जनरेटर सह लगेज यान कोच शामिल होंगे। इस संरचना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक यात्रियों को सीट मिल सके और लंबी दूरी की यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से न केवल त्योहारों में गोरखपुर और आसपास के जिलों से पंजाब जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। त्योहारों के समय गोरखपुर, सिवान और छपरा से पंजाब के शहरों की ओर बड़ी संख्या में लोग रोजगार और परिवार से मिलने के लिए यात्रा करते हैं, ऐसे में यह ट्रेन उन्हें समय पर गंतव्य तक पहुंचाने में सहायक बनेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से टिकट बुक कराएं क्योंकि त्योहारों में स्पेशल ट्रेनों में भीड़ अधिक रहती है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में पांचवें स्थान पर
Share to...