Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पत्रकारों और परिजनों को मिली मुफ्त जांच व दवाएं

Gorakhpur News : गोरखपुर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पत्रकारों और परिजनों को मिली मुफ्त जांच व दवाएं

सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की जांच, प्रेस क्लब अध्यक्ष बोले– पत्रकारों के हित में जारी रहेगा यह प्रयास

Gorakhpur railway station festive special trains

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब सभागार में रविवार को पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और अपनी जांच कराई। शिविर में सीनियर फिजिशियन डॉ. बी. के. सुमन, डॉ. प्रशांत सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजन शाही, डॉ. रहमत अली, सर्जन डॉ. बी. पी. मल्ल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. देव मौर्या और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रविंद्र ओझा मौजूद रहे। इन चिकित्सकों ने न केवल जांच की बल्कि मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार आवश्यक परामर्श भी दिया। जरूरतमंदों को तुरंत दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल सके।

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताई पहल की अहमियत

शिविर का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने किया। उन्होंने इस आयोजन को प्रेस क्लब कार्यकारिणी की पत्रकार हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। मिश्र ने कहा कि पत्रकार चौबीसों घंटे जनता के बीच सक्रिय रहते हैं, लेकिन इस दौरान वे अक्सर अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर देते हैं। इसी कारण समय-समय पर प्रेस क्लब ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। अध्यक्ष ने इस पहल में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय और परमात्मा राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

सहभागिता और लाभ से पत्रकारों में दिखा उत्साह

शिविर के सफल आयोजन में वसीम इकबाल और पत्रकार धनेश निषाद का विशेष सहयोग रहा। इस पहल का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार अपने परिजनों के साथ पहुंचे और विभिन्न विशेषज्ञों से स्वास्थ्य परामर्श लिया। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सक्रिय भागीदारी की और इसे बेहद उपयोगी करार दिया। प्रतिभागियों ने कहा कि व्यस्त कार्यशैली और लगातार बदलती दिनचर्या में अक्सर स्वास्थ्य की अनदेखी हो जाती है, ऐसे में यह शिविर न केवल स्वास्थ्य लाभ देता है बल्कि जागरूकता भी बढ़ाता है। डॉक्टरों और पत्रकारों ने एक स्वर में माना कि इस तरह के आयोजन से मीडियाकर्मी समय पर जांच और परामर्श पा सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों को भी शुरुआती स्तर पर रोका जा सकता है। इस स्वास्थ्य शिविर ने पत्रकार समुदाय में स्वास्थ्य देखभाल को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में सराफा व्यापारी के बेटे से मांगी रंगदारी: व्हाट्सएप पर 3 लाख की डिमांड, धमकी से सहमा परिवार
Share to...