गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर शहर के कई हिस्सों में सोमवार को पांच घंटे की निर्धारित बिजली कटौती की घोषणा की गई है। विद्युत विभाग के अनुसार यह कटौती यूटिलिटी शिफ्टिंग और अनुरक्षण कार्य के चलते की जा रही है। विभाग का कहना है कि इस कार्य का उद्देश्य विद्युत नेटवर्क को अधिक सुरक्षित, संगठित और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है ताकि भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 11 केवी लाइनों से जुड़े कई फीडरों की सप्लाई बंद रखी जाएगी। विभाग के अभियंताओं ने बताया कि इस दौरान फीडर लाइन के तार और उपकरणों के पुनर्संयोजन का कार्य किया जाएगा, जिससे बिजली वितरण प्रणाली की स्थिरता और सुरक्षा में सुधार होगा।
शाहपुर, राप्तीनगर, तारामंडल और खोराबार क्षेत्र प्रभावित
विद्युत विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में 11 केवी पीएसी फीडर के माध्यम से मिलने वाली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। इसी प्रकार, राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़े फेज-4 (रामजानकी नगर), मोती पोखरा और फेज-3 फीडरों की आपूर्ति भी पांच घंटे तक बाधित रहेगी। संबंधित तकनीकी टीमों को कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, तारामंडल सबस्टेशन के 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर और खोराबार सबस्टेशन के सूबाबाजार तथा रामगढ़ फीडरों के तहत आने वाले इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इन इलाकों में यूटिलिटी शिफ्टिंग के साथ-साथ रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य किया जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
उपभोक्ताओं से अपील, उपकरण सुरक्षित रखें
बिजली विभाग ने बताया कि कार्य को समय पर पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन लगाए गए हैं। विभाग की कोशिश रहेगी कि निर्धारित समय सीमा में ही आपूर्ति बहाल कर दी जाए। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस दौरान अपने आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और सभी संवेदनशील विद्युत उपकरणों को सुरक्षित रखें। विशेषकर रेफ्रिजरेटर, वॉटर पंप, इनवर्टर और कंप्यूटर जैसे उपकरणों को कटौती से पहले बंद कर देना चाहिए, ताकि अचानक सप्लाई आने पर नुकसान की संभावना न रहे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है तो बिजली आपूर्ति पूर्व निर्धारित समय से पहले भी शुरू की जा सकती है।
विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से जुड़ा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शहर में चल रहे रोड और ड्रेनेज निर्माण कार्यों के दौरान बिजली लाइनों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। यह प्रक्रिया न केवल नेटवर्क की स्थिरता बढ़ाएगी बल्कि शहर की सौंदर्य योजना और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि “गोरखपुर में बिजली नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्थायी आपूर्ति मिले।” विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अस्थायी असुविधा के बदले दीर्घकालिक सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।




