Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Gorakhpur News: गोरखपुर में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

तारामंडल और सहारा उपकेंद्र क्षेत्र में विद्युत कार्य के चलते कटेगी बिजली

Power supply disruption in Gorakhpur due to road widening and line shifting

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर शहर में आज बिजली आपूर्ति कई घंटों तक प्रभावित रहने वाली है। विद्युत विभाग ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य, विद्युत लाइन शिफ्टिंग और पेड़ों की कटाई-छंटाई जैसे जरूरी कार्यों की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली काटी जाएगी। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रभावित इलाकों के लोग पानी भरकर रखने और अन्य आवश्यक इंतजाम पहले से कर लें। यह कार्य भविष्य में बिजली आपूर्ति को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।

तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में कटौती

विद्युत उपकेंद्र तारामंडल से जुड़े 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर पर आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के सभी घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बैकअप इंतजाम पहले से कर लें ताकि जरूरी कार्य प्रभावित न हों। अधिकारियों के अनुसार, कार्य पूर्ण होने के तुरंत बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

सहारा उपकेंद्र क्षेत्र में पेड़-टहनियों की छटाई

शहर का सहारा उपकेंद्र क्षेत्र भी आज बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा। 33/11 केवी सहारा उपकेंद्र की लाइन के आसपास पेड़ों और टहनियों की छटाई का कार्य किया जाएगा। इस कारण मोहल्ला, यमन बहार, वृंदावनी पार्क, मल्हार पार्क, महेरवा की बारी, भैरोपुर, महादेवपुरम, पम्प कैनाल, भक्ता, चाणक्यपुरी, वीर बहादुरपुरम, रामपुर चौराहा, बीजेपी कार्यालय, अशोक नगर और टीचर कॉलोनी जैसे इलाके सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली विहीन रहेंगे। विभाग ने कहा कि यह कार्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर करने के लिए आवश्यक है और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में बिजली संकट से उपभोक्ता बेहाल
Share to...