बिजली कटौती की जानकारी
गोरखपुर शहर के उपभोक्ताओं को मंगलवार को पाँच घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। नईयापार और मोहद्दीपुर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में यह समस्या रहेगी। नईयापार उपकेंद्र के अवर अभियंता एस.सी. मौर्या ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 132 केवी उपकेंद्र शत्रुघ्नपुर से निकलने वाले 33 केवी फीडर पर सुधार कार्य किया जाएगा। लाइन के आसपास की पेड़ों की डालियाँ काटी जाएंगी और तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने जरूरी काम बिजली कटौती से पहले निपटा लें।
मोहद्दीपुर उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि शाहपुर लाइन के अनुरक्षण कार्य के कारण नार्थ फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। वहीं, कूड़ाघाट फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इन इलाकों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटौती का असर चिलबिलवा, रजही, तुर्रा बाजार, कुसम्ही बाजार, सोनबरसा, गायत्रीनगर, सिंहासनपुर, लालगंज, खजुरहिया, राहुलनगर और झरना टोला जैसे इलाकों पर पड़ेगा।