Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली कटौती, विभाग ने जारी किया शेड्यूल

Gorakhpur News: गोरखपुर में शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली कटौती, विभाग ने जारी किया शेड्यूल

रोड चौड़ीकरण, पोल बदलने और लाइन मरम्मत के चलते सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी आपूर्ति

Power cut in Gorakhpur due to maintenance work

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने वाली है। विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि यह कटौती जरूरी अनुरक्षण और मरम्मत कार्यों के लिए की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि रोड चौड़ीकरण, तार शिफ्टिंग, जर्जर पोल बदलने और लाइन मेंटेनेंस जैसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान खोराबार, लालडिग्गी और सूरजकुंड उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों की सप्लाई बाधित होगी। खोराबार उपकेंद्र के 11 केवी सूबा बाजार फीडर, लालडिग्गी उपकेंद्र के 11 केवी मुंडेरीचक फीडर और सूरजकुंड उपकेंद्र के 11 केवी तिवारीपुर फीडर से जुड़े घरों और प्रतिष्ठानों को प्रभावित होना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों का उद्देश्य पुरानी व्यवस्था को मजबूत बनाना और भविष्य में आपूर्ति को स्थिर एवं सुरक्षित करना है।

जर्जर पोल और तार बदलने का काम होगा

बिजली विभाग ने बताया है कि आदित्यपुरी इलाका भी कटौती से प्रभावित होगा, जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान वहां जर्जर हो चुके पोल को हटाकर नया लगाया जाएगा और 11 केवी लाइन के तारों को बदला जाएगा। विभागीय इंजीनियरों के अनुसार, कई स्थानों पर लंबे समय से तार और पोल जर्जर हो चुके थे, जो उपभोक्ताओं के लिए खतरा पैदा कर सकते थे। इन कार्यों के पूरा होने के बाद आपूर्ति न केवल सुरक्षित होगी बल्कि वोल्टेज में स्थिरता भी आएगी। सूरजकुंड उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी पोषक ओवरब्रिज फीडर पर भी मरम्मत का काम होगा। इस वजह से ओवरब्रिज, डी ब्लॉक और आस-पास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। यहां पर भी लाइन अनुरक्षण, तार बदलने और जर्जर पोल को हटाने की योजना है। विभाग का मानना है कि समय-समय पर ऐसे कार्यों का होना उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता के लिए आवश्यक है।

विभाग ने अपील की उपभोक्ता करें सहयोग

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कटौती के दौरान पानी भरने और अन्य आवश्यक जरूरतों की तैयारी पहले से कर लें। विभाग का कहना है कि मरम्मत और अनुरक्षण कार्यों के दौरान असुविधा जरूर होगी, लेकिन यह कदम लंबे समय में उपभोक्ताओं के हित में साबित होगा। अधिकारियों ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि निर्धारित समय में ही सभी कार्य पूरे कर आपूर्ति बहाल कर दी जाए। साथ ही विभाग ने राष्ट्रहित में ऊर्जा बचाने और बिजली संरचना को मजबूत बनाने में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभागीय सूत्रों ने कहा कि अगर उपभोक्ता पहले से तैयार रहें और बिजली कटौती को लेकर जागरूकता दिखाएं, तो असुविधा कम होगी और कार्य तेजी से संपन्न किया जा सकेगा। इस कटौती को लेकर शहरवासियों को पहले से अलर्ट कर दिया गया है ताकि दैनिक कार्यों पर इसका ज्यादा असर न पड़े।

ये भी पढ़ें:  Chatori Gali Gorakhpur: गोरखपुर की चटोरी गली में पार्किंग नियम सख्त: नो-व्हीकल ज़ोन में गाड़ी खड़ी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना
Share to...