Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Power outage in Gorakhpur on Tuesday from 10 AM to 5 PM due to line maintenance on immersion route.

Gorakhpur News : गोरखपुर में विद्युत लाइन अनुरक्षण कार्य से सात घंटे ठप रहेगी आपूर्ति

Gorakhpur news in hindi : धर्मशाला और बक्शीपुर उपकेंद्रों से जुड़े कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी, विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील

Power cut in Gorakhpur due to electricity line maintenance work | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन मार्ग से जुड़े इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। धर्मशाला उपकेंद्र के 11 केवी पुलिस लाइन फीडर और 11 केवी विजय/सुमेरसागर फीडर के साथ-साथ बक्शीपुर उपकेंद्र के 11 केवी जटाशंकर फीडर क्षेत्र को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली रहित रखा जाएगा। बिजली विभाग ने पहले ही लोगों को चेतावनी दी है कि वे आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें ताकि सात घंटे की इस कटौती का असर उनके दैनिक कार्यों पर न्यूनतम हो। धार्मिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर निर्बाध व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अनुरक्षण कार्य आवश्यक बताया गया है।

विभाग का उद्देश्य: भविष्य के लिए स्थिर आपूर्ति

विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कदम केवल अस्थायी असुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य की स्थायी सुविधा से जुड़ा हुआ है। अनुरक्षण कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति अधिक स्थिर और भरोसेमंद होगी। अचानक होने वाली कटौती की संभावना घटेगी और तकनीकी खराबी आने पर त्वरित सुधार की सुविधा भी मिलेगी। विभाग ने आश्वासन दिया है कि कार्य पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा ताकि न तो कर्मचारियों और न ही आम उपभोक्ताओं को कोई खतरा हो। अधिकारियों का कहना है कि नियमित अनुरक्षण के अभाव में अक्सर बड़े स्तर पर खराबी उत्पन्न होती है, जिसे रोकने के लिए यह पहल जरूरी है।

लोगों से अपील: सुरक्षा और तैयारी रखें प्राथमिकता

अनुरक्षण कार्य के दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं से विशेष अपील की है कि वे बिजली के तारों या उपकरणों के पास जाने से बचें और पूरी तरह सतर्कता बरतें। जिन घरों और व्यवसायों में बिजली की निर्भरता अधिक है, उन्हें बैकअप की व्यवस्था पहले से करने की सलाह दी गई है। विद्युत विभाग का कहना है कि उनकी कोशिश होगी कि समय सीमा के भीतर ही कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल कर दी जाए। इस सात घंटे की असुविधा के बावजूद विभाग को उम्मीद है कि उपभोक्ता भविष्य में बेहतर और स्थिर बिजली व्यवस्था का लाभ उठाएंगे। यह कदम न केवल मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आगामी समय में गोरखपुर की बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में नवरात्रि की धूम: बाजारों में भीड़, होटलों में 350 रुपए की स्पेशल थाली
Share to...