Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: पोखरे में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत, एक गंभीर

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: पोखरे में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत, एक गंभीर

Gorakhpur News in hindi : सिकरीगंज क्षेत्र के पीड़री गांव में मिट्टी लेने गए थे बच्चे, बचाने की कोशिश में तीनों पोखरे में कूदे

Villagers rescuing children after pond drowning incident in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पीड़री गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के इमलीडीह स्थित पोखरे से मिट्टी लेने गए तीन बच्चे डूब गए। इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान 5 वर्षीय जिया (पुत्री जितेंद्र) और 11 वर्षीय मचनी (पुत्री विजय) के रूप में हुई है। जबकि 8 वर्षीय आर्यन तिवारी (पुत्र जितेंद्र) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बचाने की कोशिश में तीनों पोखरे में कूदे

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिया सबसे पहले पोखरे में उतरी और डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मचनी और आर्यन भी पोखरे में कूद गए। तीनों को डूबता देख एक राहगीर ग्रामीण ने शोर मचाया और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। सभी बच्चों को किसी तरह पोखरे से बाहर निकाला गया और तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा ले जाया गया।

रास्ते में तोड़ा दम, गांव में मातम

चिकित्सकों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जिया और मचनी की मौत हो गई। आर्यन का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। सिकरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन छात्रावासों में रेनोवेशन कार्य शुरू: 8.59 करोड़ की लागत से मिलेगा छात्रों को नया आवास अनुभव
Share to...