देर रात गश्त के दौरान हमला, दरोगा के चेहरे पर ब्लेड से वार
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, खोराबार थाने पर तैनात दरोगा अनूप कुमार सरोज अपने साथी सिपाही राजेश के साथ बाइक से क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। रात करीब 10 बजे जब वे घुठठ टोला के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे दुर्गेश पासवान नाम का युवक अपने पड़ोसी को गालियां दे रहा था। उसके हाथ में लाठी भी थी और जो भी उसे रोकने की कोशिश करता, उस पर वह हमला कर रहा था। पुलिस कर्मियों ने बाइक रोककर उसे शांत रहने को कहा, लेकिन उसे लगा कि पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया है। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। दरोगा अनूप पर उसने पहले लाठी से वार किया और फिर ब्लेड से उनके चेहरे और गले पर गंभीर चोट पहुंचाई। हमले में उनकी वर्दी तक फट गई और वह घायल होकर गिर पड़े।
सिपाही पर भी लाठी से हमला, दोनों की हालत गंभीर
दरोगा के साथ मौजूद सिपाही राजेश पर भी आरोपी दुर्गेश ने दो-तीन लाठी से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने को सूचना दी, जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए तुरंत एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज एम्स में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस बीच पुलिस ने हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
आरोपी की पृष्ठभूमि और प्रशासन की सख्ती
घटना के बाद यह सामने आया कि आरोपी दुर्गेश पासवान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। उसकी पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे का सड़क किनारे शौच करने का वीडियो पड़ोसियों ने बना लिया था। इसी को लेकर दुर्गेश पड़ोसियों से नाराज था और घटना के दिन सड़क पर खड़े होकर लगातार गालियां दे रहा था। जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि दरोगा ने केवल उसे गाली देने से रोका था, लेकिन दुर्गेश ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस मामले पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।