Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News / गोरखपुर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, मऊ का शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, मऊ का शातिर अपराधी गिरफ्तार

बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी से नूर आलम पकड़ा गया, पैर में गोली लगने से घायल, कई संगीन मामलों में वांछित

YouTube video

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का नाटकीय घटनाक्रम सामने आया। घटना उस समय हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी कुख्यात अपराधी नूर आलम चोरी की नीयत से फोरलेन मार्ग से बड़हलगंज कस्बे की ओर आने वाला है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। सुबह करीब चार बजे कोडारी गांव के हरिजन टोला के पास पुलिस को एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर मुठभेड़ की स्थिति बन गई।

गोली लगने से बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागते हुए आरोपी नूर आलम बाइक छोड़कर पास के बाग की ओर भागने लगा और लगातार पुलिस पर गोली चलाता रहा। पुलिस ने उसे रोकने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और पुलिस टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को तत्काल बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है, जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ पूरी तरह नियमानुसार हुई और पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

अपराधी का इतिहास और पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नूर आलम पर चोरी, लूट और अन्य संगीन अपराधों से जुड़े 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है लेकिन छूटने के बाद लगातार अपराध की दुनिया में लौट आता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी और शुक्रवार की मुठभेड़ के बाद उसे दबोचने में सफलता मिली। बड़हलगंज थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों की फाइलें फिर से खंगाली जा रही हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत होगा।