गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ इलाके में रहने वाले हनुमान चौहान (40) की 16 दिन पहले पिटाई के बाद लखनऊ में मौत हो गई। दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन मंगलवार सुबह शव लेकर गोरखपुर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों के साथ नौसड़ तिराहे पर खाट रखकर सड़कों को जाम कर दिया। यह प्रदर्शन लगभग चार घंटे तक चला। लोगों ने सांसद को बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया। तनाव बढ़ने पर पुलिस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस वैन पर पथराव और अफरातफरी
भीड़ के पथराव के दौरान पुलिस वैन में बैठे कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए अंदर छिपना पड़ा। वैन चालक ने गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी खराब होने की वजह से चालक को छोड़कर भागना पड़ा। भीड़ वैन पर पत्थर और डंडे बरसाती रही। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
अतिरिक्त पुलिस फोर्स आने के बाद ही स्थिति काबू में आई और शव को कब्जे में लेकर राजघाट में दाह संस्कार कराया गया। इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी, जिसका सिर फट गया।
परिवार की मांग और प्रशासन की कार्रवाई
हनुमान की पत्नी लक्ष्मीना ने पुलिस में FIR दर्ज कराई और मुख्य आरोपी रोशन चौहान के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि नौसड़ चौकी इंचार्ज ने लापरवाही बरती। परिवार ने आर्थिक सहायता और मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी की भी मांग की है।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार को मदद देने का प्रयास किया जाएगा और गिरफ्तार रोशन समेत अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से भीड़ को उकसाने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।