Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur police arrests accused in car firing case, parking dispute triggered shooting

Gorakhpur News: गोरखपुर में इंजीनियर की कार पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार: लाइसेंसी पिस्टल बरामद, पार्किंग विवाद बना वजह

आरोपी ने पूछताछ में कबूला- कई बार मना करने के बाद भी गाड़ियां खड़ी करते थे, गुस्से में बरसाईं गोलियां

Gorakhpur News - Police arrest accused in Gorakhpur engineer car firing incident

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक इंजीनियर की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं। गीता वाटिका निवासी प्रशांत सिंह, जो पाम पैराडाइज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, तारामंडल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास टाइल्स का शोरूम देखने गए थे। इसी दौरान उनकी एक्सयूवी कार को निशाना बनाया गया। अज्ञात हमलावर ने कार पर लगातार दो गोलियां दागीं। सौभाग्य से किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आसपास के साक्ष्य खंगाले गए, जिससे आरोपी की पहचान होने में मदद मिली।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस जांच में सामने आया कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति झंगहा क्षेत्र के गहिरा गांव का निवासी बृजेश कुमार राय है। रविवार को पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की। पूछताछ में बृजेश ने बताया कि मंदिर के पास उसका एक प्लॉट है और लंबे समय से वहां लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे थे। कई बार मना करने के बावजूद वाहन खड़ा करने वालों पर कोई असर नहीं हुआ। इससे परेशान होकर उसने गुस्से में गोलीबारी कर दी ताकि लोग वहां गाड़ी पार्क करने से डरें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का बयान दर्ज कर लिया गया है और हथियार जब्त कर लिया गया है।

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बृजेश कुमार राय का लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर लिया गया है और उस पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय गोली चलाने से आसपास के लोगों की जान को खतरा क्यों नहीं हुआ और किस परिस्थिति में गोली चलाई गई। मामले ने शहर में पार्किंग विवाद को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बढ़ती आबादी और सीमित स्थान के चलते आए दिन लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवाद का समाधान कानून के दायरे में होना चाहिए और गोलीबारी जैसी घटनाएँ समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: यूपी में बीएड पाठ्यक्रम पर संकट गहराया, गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की 84% सीटें खाली
Share to...