Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में PET 2025 की तैयारी पूरी, 93 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

गोरखपुर में PET 2025 की तैयारी पूरी, 93 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

49 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन में होगी परीक्षा, सीसीटीवी और मजिस्ट्रेट तैनाती से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Gorakhpur mein PET 2025 ke 49 exam centers par CCTV ke sath hogi monitoring

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर गोरखपुर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वर्ष जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6 और 7 सितंबर को परीक्षा होगी। कुल 93,024 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो दिनों में चार पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। पहली पाली के लिए सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

तीन श्रेणियों में बांटे गए परीक्षा केंद्र

गोरखपुर जिले के परीक्षा केंद्रों को तीन श्रेणियों—ए, बी और सी—में विभाजित किया गया है। ए श्रेणी में राजकीय विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिनकी संख्या 7 है। बी श्रेणी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं, जिनकी संख्या 32 है। वहीं सी श्रेणी में सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल रखे गए हैं, जिनकी संख्या 10 है। परीक्षा की निगरानी के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। विशेषकर सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

सीसीटीवी और एआई कैमरे से निगरानी

परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार से लेकर प्रत्येक परीक्षा कक्ष तक निगरानी की जाएगी। इस बार परीक्षा में एआई कैमरे भी लगाए जाएंगे, जो संदिग्ध हरकतों जैसे अनावश्यक सिर हिलाना या इधर-उधर देखना तुरंत पहचान लेंगे। नोडल अधिकारी और एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा को सकुशल और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। सुरक्षा बलों के साथ प्रशासनिक अधिकारी हर केंद्र पर मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर में PET 2025 परीक्षा को लेकर उठाए गए इन कदमों से यह स्पष्ट है कि प्रशासन इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की संभावना को समाप्त करना चाहता है। इतने बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति युवाओं का उत्साह लगातार बढ़ रहा है और गोरखपुर इस दिशा में एक अहम केंद्र बनकर उभरा है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में सीएम योगी देंगे 2251 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात: कोका-कोला प्लांट का शिलान्यास और तीन औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन
Share to...