हादसे का विवरण और घटनास्थल की स्थिति
गोरखपुर में सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अभिषेक दूबे (27) अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी बुलेट बेलीपार थाना क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में उनके साथ पीछे बैठे पीआरडी जवान मार्कंडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट का स्लेटर अचानक फंस गया, जिससे वाहन की रफ्तार तेज हो गई और अभिषेक चाहकर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाए। तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर पर कई मीटर तक दौड़ती रही और आखिरकार दोनों सवार गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक के सीने में गंभीर चोट लगी थी और फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो चुका था। हालांकि उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन ले जाने की तैयारी से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जवान दर्द से तड़पते हुए लगातार पानी मांग रहे थे। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल पीआरडी जवान का इलाज जारी है।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
अभिषेक दूबे गोरखपुर के गोला क्षेत्र के खिरकिटा दूबे गांव के रहने वाले थे और पीएसी की 30वीं वाहिनी गोंडा में आरक्षी के पद पर तैनात थे। हाल ही में उन्हें गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में भेजा गया था। इस वर्ष मई महीने में उनकी शादी हुई थी और वे अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत ही कर रहे थे। घटना के बाद परिवार को पुलिस की ओर से सूचना दी गई, लेकिन पहले संपर्क नहीं हो सका। बाद में गांव के एक अन्य नंबर से परिजनों से बात कराई गई और उन्हें अस्पताल बुलाया गया। जब परिवार वहां पहुंचा तो जवान दम तोड़ चुके थे। जिला अस्पताल में चीख-पुकार मच गई और परिजन बेसुध होकर रोने लगे। अभिषेक के पिता अश्विनी दूबे यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रह चुके हैं और सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके बड़े भाई सोनू दूबे परिवार के साथ रहते हैं। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विशेषकर अभिषेक की पत्नी को जब यह खबर मिली तो वह फोन पर ही रोने लगीं। परिवारवालों के अनुसार विवाह के बाद से अभिषेक घर-परिवार और नौकरी की जिम्मेदारियों को लेकर काफी गंभीर रहते थे। लेकिन कुछ ही महीनों में यह दर्दनाक घटना ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही बेलीपार थाना प्रभारी विशाल सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। उन्होंने बताया कि जब वे स्थल पर पहुंचे तब तक पीएसी जवान होश में थे और पानी मांग रहे थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकीय प्रयास असफल रहे। प्रशासन ने जवान की शहादत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन नियंत्रण के सवालों को खड़ा कर दिया है। डिवाइडर पर फंसे स्लेटर और अचानक बढ़ी रफ्तार ने एक जवान की जान ले ली, जिसने अभी जीवन की नई शुरुआत ही की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। फिलहाल स्थानीय लोग और साथी जवान इस हादसे से गमगीन हैं और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं। अभिषेक दूबे की असमय मृत्यु ने गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में पीएसी के जवानों के बीच गहरा शोक पैदा कर दिया है।