Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : चोरी के आभूषण खरीदने के शक में संतकबीरनगर से 3 व्यापारी हिरासत में

Gorakhpur News : चोरी के आभूषण खरीदने के शक में संतकबीरनगर से 3 व्यापारी हिरासत में

गोला और खजनी क्षेत्र में हुई चोरी की जांच में सामने आए नए नाम, पुलिस कर रही पूछताछ

Police detain jewellers in Sant Kabir Nagar theft case

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – यह मामला गोला थाना क्षेत्र के सहदोडाड़ गांव से जुड़ा है, जहां प्रधान शारदा चंद के घर पिछले हफ्ते बड़ी चोरी हुई थी। मंगलवार की रात चोरों ने ग्रिल तोड़कर दो कमरों में प्रवेश किया और आलमारी में रखे आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में लगभग 100 ग्राम सोने की एक दर्जन अंगूठियां, 75 ग्राम का सोने का हार, तीन झुमके, चार टप्स और पांच जोड़ी कंगन शामिल थे। इसके अलावा लगभग 10 लाख रुपये नकद भी चोरी किए जाने की बात सामने आई। चोरी गए गहनों की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई। इस घटना के बाद खजनी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की चोरी दर्ज की गई थी। दोनों मामलों को जोड़कर पुलिस ने विवेचना शुरू की और शक की सुई गहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले सराफा कारोबारियों पर टिक गई।

पिता – पुत्र सहित तीन व्यापारी पकड़े गए, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

पुलिस ने संतकबीरनगर जिले के बखिरा और नंदौर क्षेत्र से तीन व्यापारियों को उठाया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक व्यापारी और उसका बेटा भी शामिल हैं। जांच के दौरान पकड़े गए कुछ संदिग्धों ने बताया था कि चोरी के गहने संतकबीरनगर में बेचे गए हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने व्यापारियों से पूछताछ शुरू की है। अभी तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है और गहनों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में किसी व्यापारी की संलिप्तता नहीं पाई गई तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है और सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में BJP विधायक के भाई पर छह FIR, सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के बाद ईंट-भट्ठे पर छापा
Share to...