Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: बड़हलगंज क्षेत्र में 18 सितंबर को दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित

Gorakhpur News: बड़हलगंज क्षेत्र में 18 सितंबर को दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित

132 केवी उपकेंद्र पर अनुरक्षण कार्य, कई क्षेत्रों में शटडाउन लागू रहेगा

cheduled power shutdown in Bardhalganj for maintenance at 132 kV substation

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – बड़हलगंज क्षेत्र की जनता को 18 सितंबर 2025, गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 132 केवी उपकेंद्र बड़हलगंज पर अनुरक्षण कार्य के लिए किया जा रहा है। जेई धनंजय सिंह ने बताया कि इस अनुरक्षण के दौरान उपकेंद्र पर स्थापित 132 केवी मेन बस पर कार्य किया जाएगा। इस वजह से उपकेंद्र से निर्गत 33 केवी पोषक लाइनों – बड़हलगंज, मझगांव, चैनपुर, अहिरौली सहित अन्य क्षेत्रों – में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

विद्युत गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जरूरी कार्य

जेई धनंजय सिंह ने आमजन से अनुरोध किया कि निर्धारित समयावधि में होने वाले शटडाउन के दौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह अनुरक्षण कार्य विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने और भविष्य में सुगम एवं निर्बाध विद्युत सेवा सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी कदम है।

उपभोक्ताओं के लिए सूचना और सावधानियां

आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, शटडाउन के दौरान आवश्यक उपकरणों और घरेलू सामानों को सुरक्षित रखें। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली की कटौती के समय कोई संवेदनशील उपकरण संचालित न करें और बच्चों तथा घर के सदस्यों को इस दौरान सतर्क रहने के लिए कहें। अनुरक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को और अधिक विश्वसनीय और स्थिर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। प्रशासन और अभियंता टीम ने इसे सुरक्षित और समय पर पूरा करने के लिए सभी संसाधनों का इंतजाम किया है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में 21 करोड़ की सोलर लाइटिंग परियोजना शुरू
Share to...