गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – जंगल कौड़िया क्षेत्र के भीटनी स्थित मदरसा इस्लामिया में 10 सितंबर 2025 को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इरफान की अगुवाई में पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया। इरफान ने कहा कि जिस प्रकार इंसान के लिए भोजन और पानी आवश्यक हैं, उसी तरह जीवन के लिए ऑक्सीजन भी उतनी ही जरूरी है, और यह हमें केवल पेड़ों से मिलती है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण को केवल जिम्मेदारी न मानें बल्कि इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम में हाजी हवालदार, कारी इस्तियाक, डॉ. शकील, जुबेर अहमद, अब्दुल अजीज और जाफर सद्दाम अंसारी समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
जलवायु असंतुलन और स्वस्थ जीवन पर चिंता
अपने संबोधन में मोहम्मद इरफान ने पर्यावरण असंतुलन की चुनौतियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे जंगलों के कटान और प्रदूषण ने ऋतुचक्र को प्रभावित कर दिया है। इसकी वजह से कभी अत्यधिक गर्मी तो कभी भीषण ठंड, सूखा और बाढ़ जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इरफान ने लोगों को समझाया कि स्वस्थ जीवन के लिए केवल पौधरोपण ही नहीं, बल्कि संतुलित आहार का महत्व भी उतना ही है। उन्होंने छात्रों और उपस्थित लोगों को मौसमी फल और सब्जियां खाने, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से बचने और स्थानीय उत्पादन को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे पर्यावरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती मिलती है।
पोषण वाटिका और छात्रों की सहभागिता
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबा ज्ञान पांडे ने पोषण वाटिका यानी किचन गार्डन के फायदे गिनाए। उन्होंने बताया कि घर के आसपास बनाए गए छोटे-छोटे बगीचों से परिवार को ताजा और रसायन-मुक्त सब्जियां मिल सकती हैं, जो स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ घरेलू खर्च को भी कम करती हैं। उन्होंने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण और पौधों की देखभाल का संकल्प लेने के साथ हुआ।