Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News – पॉम पैराडाइज में EWS व LIG फ्लैटों की ऑनलाइन लॉटरी, 9300 से ज्यादा आवेदन

Gorakhpur News – पॉम पैराडाइज में EWS व LIG फ्लैटों की ऑनलाइन लॉटरी, 9300 से ज्यादा आवेदन

आवेदनों की अधिक संख्या के चलते GDA ने बदला फैसला, नवरात्रि में सीएम करेंगे आवंटन की शुरुआत

Palm Paradise flats online lottery announcement GDA

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की पॉम पैराडाइज आवासीय योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए बनाए गए फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले इसके लिए ऑफलाइन लॉटरी कराने का निर्णय था, लेकिन उम्मीद से कहीं अधिक आवेदन आने के कारण अब इसे ऑनलाइन कराया जाएगा। नवरात्रि के दौरान लॉटरी आयोजित करने की तैयारी है और संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका शुभारंभ हो। सीएम ही चयनित लाभार्थियों को फ्लैट आवंटन का प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। योजना के तहत 120 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें EWS के 50 और LIG के 70 फ्लैट शामिल हैं। हैरानी की बात यह रही कि केवल 120 फ्लैटों के लिए कुल 9300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें लगभग 6000 आवेदन EWS वर्ग से और करीब 2900 आवेदन LIG वर्ग से आए हैं।

स्क्रीनिंग और पारदर्शिता पर जोर

शुरुआत में फ्लैटों की संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया था कि आवेदन बहुत अधिक नहीं आएंगे, इसलिए ऑफलाइन लॉटरी का निर्णय लिया गया था। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उस प्रक्रिया का लाइव प्रसारण भी प्रस्तावित था। लेकिन आवेदनों की संख्या अप्रत्याशित रूप से अधिक हो गई, जिसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया गया। फिलहाल प्राधिकरण आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग कर रहा है। जिन आवेदकों ने गलत आय प्रमाण पत्र लगाए हैं या आरक्षण से जुड़े दस्तावेज अधूरे हैं, उनके फॉर्म निरस्त कर दिए जा रहे हैं। वहीं जिन लोगों ने आवश्यक कागजात जैसे आय प्रमाण पत्र नहीं लगाए थे, उन्हें समय देकर सुधार का मौका दिया गया है ताकि उनका आवेदन क्वालीफाई श्रेणी में रखा जा सके। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि केवल पात्र आवेदक ही लॉटरी में शामिल हो सकें।

ऑनलाइन लॉटरी की तैयारी तेज

GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण ऑनलाइन लॉटरी कराना आवश्यक हो गया है। इससे प्रक्रिया न केवल अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय होगी बल्कि तकनीकी रूप से भी आसानी से पूरी की जा सकेगी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर लॉटरी आयोजित करने की योजना है और इसके लिए आवश्यक तकनीकी तैयारी शुरू कर दी गई है। आवेदकों को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया से आवंटन में निष्पक्षता और गति दोनों सुनिश्चित होंगी। पॉम पैराडाइज की यह योजना गोरखपुर में हाल के वर्षों की सबसे लोकप्रिय आवासीय योजनाओं में से एक बन गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि सस्ती कीमत और सुविधाजनक लोकेशन के कारण बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं, जिससे गोरखपुर की हाउसिंग योजनाओं को नया आयाम मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर की 8 वर्षीय बाल व्यास श्वेतिमा: श्रीमद्भागवत कथा से देश-विदेश में पहचान
Share to...