गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने हाल ही में कैंपस ड्राइव आयोजित किया। इस भर्ती अभियान में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया, जिससे चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में मदद मिली।
चयन और पैकेज
कैंपस ड्राइव के परिणामस्वरूप कुल 42 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें से 25 छात्र MMMUT के थे। चयनित छात्रों को वार्षिक छह लाख रुपये का शुरुआती पैकेज दिया गया। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में हुई – प्रारंभिक स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। सभी स्तरों पर सफल छात्रों को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वी.के. द्विवेदी ने बताया कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रमुख सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनियों में गिनी जाती है और यह युवाओं के लिए बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करती है।
MMMUT में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड और विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया
सत्र 2024-25 में अब तक MMMUT के 1145 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त किया है। कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और उद्योग से मजबूत जुड़ाव का परिणाम बताया। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस कैंपस ड्राइव ने छात्रों के करियर और तकनीकी शिक्षा में नए अवसर पैदा किए हैं, जिससे MMMUT में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड और मजबूत हुआ है।