Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर मंडल में हर ब्लॉक को मिलेगी समृद्ध ग्राम पंचायत

Gorakhpur News : गोरखपुर मंडल में हर ब्लॉक को मिलेगी समृद्ध ग्राम पंचायत

हाईस्पीड इंटरनेट और डिजिटल एक्सेस समिति से गांवों में बढ़ेगा डिजिटल समावेशन

High-speed internet reaching rural villages in Gorakhpur

डिजिटल इंडिया की ओर बड़ा कदम: हर ब्लॉक में समृद्ध ग्राम पंचायत

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर मंडल में ग्रामीण विकास और डिजिटल समावेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासन ने हर ब्लॉक में एक समृद्ध ग्राम पंचायत विकसित करने का निर्णय लिया है। चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही इन पंचायतों में घर-घर हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचने लगेगा। योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण परिवारों को न केवल तेज़ इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, बल्कि उन्हें डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ भी मिल सके। इसके लिए विशेष रूप से डिजिटल एक्सेस समिति (DAC) का गठन किया जाएगा, जो ग्रामीणों को इंटरनेट और उसके व्यावहारिक उपयोग की बारीकियां सिखाएगी। यह समिति ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से रोजगार और आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने में भी सहायक होगी। बीएसएनएल द्वारा दी जाने वाली फाइबर टू द होम आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इसी समिति के सहयोग से पूरी होगी।

DAC समिति का गठन और संरचना

समृद्ध ग्राम पंचायतों में गठित की जाने वाली डिजिटल एक्सेस समिति को छह सदस्यों के साथ तैयार किया जाएगा। ग्राम पंचायत का प्रधान समिति का अध्यक्ष होगा, जबकि पंचायत सचिव पदेन संयोजक की भूमिका निभाएगा। समिति में ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल का शिक्षक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। इसके अलावा तकनीकी जानकारी और सहयोग के लिए बीएसएनएल की ओर से भारतनेट उद्यमी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा। इस समिति का मकसद केवल इंटरनेट सुविधा पहुंचाना नहीं बल्कि गांवों में डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए वातावरण तैयार करना भी है। समिति ग्रामीणों को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड के उपयोग से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करेगी, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों में आईसीटी उपकरणों की स्थापना पर चर्चा और कार्ययोजना तैयार करेगी। इसके अतिरिक्त समृद्ध ऐप के जरिए डिजिटल सेवाओं का व्यवस्थित उपयोग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि गांवों में तकनीक का समावेश व्यापक स्तर पर हो सके।

योजना से गांवों में आएगा बदलाव

गोरखपुर मंडल के उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि यह योजना ग्रामीण जीवन को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बेहद उपयोगी साबित होगी। फिलहाल प्रदेश के 415 गांवों का चयन किया गया है, जिनके आधार पर गोरखपुर मंडल में भी कई ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। चयनित पंचायतों में DAC का गठन कर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस योजना से गांवों के युवाओं को नई संभावनाएं मिलेंगी और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सभी क्षेत्रों में तेजी आएगी। डिजिटल सेवाओं का लाभ सीधे घर-घर तक पहुंचेगा जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने में आसानी होगी। इंटरनेट कनेक्टिविटी के मजबूत होने से उद्यमिता, स्वरोजगार और ई-गवर्नेंस की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इस तरह समृद्ध ग्राम पंचायत की यह पहल गोरखपुर मंडल के गांवों को तकनीकी दृष्टि से आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत अभियान के लक्ष्य के और करीब ले जाएगी।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में बनेगा पहला ‘ग्रीन-नेट शेड’: अंबेडकर चौक पर शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट, गर्मियों में मिलेगी धूप से राहत
Share to...