गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में रविवार को समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय मासिक बैठक पार्टी कार्यालय बेतियाहाता में आयोजित हुई, जहां जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनता विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। बैठक की शुरुआत समाजवादी विचारक और पूर्व विधायक केदारनाथ सिंह सैथवार की जयंती मनाकर हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौतम ने कहा कि स्वर्गीय सैथवार ने गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बनकर समाज सेवा का जो मार्ग प्रशस्त किया था, वही समाजवादी पार्टी की असली पहचान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है, न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही किसानों को राहत। हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है और जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीण इलाकों की स्थिति और बदतर हो गई है।
कार्यकर्ताओं को मिले संगठनात्मक निर्देश
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से मतदाता सूची सुधार में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता सुनिश्चित करे कि सही नाम मतदाता सूची में दर्ज हों और गलत नाम हटाए जाएं ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपें, जिनमें खराब सड़कें, महंगाई, खाद-बीज की समस्या, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हों। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जानकारी जिला कार्यालय तक पहुंचाई जाए ताकि पार्टी इन मुद्दों को संगठित रूप से जनता के बीच उठा सके। उन्होंने कहा कि आज की सरकार नौजवानों और किसानों की उम्मीदों को तोड़ रही है, इसलिए समाजवादी पार्टी को उनकी आवाज बनना होगा।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी और आगे की रणनीति
इस मासिक बैठक और जयंती कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, नगीना प्रसाद साहनी, मिर्जा कदीर बेग, देवेंद्र भूषण निषाद, रामजतन यादव, गिरीश यादव, शिव कुमार दुबे, अजय कन्नौजिया, रवि प्रताप यादव, राजेश भारती, अखिलेश यादव, धनंजय सिंह सैथवार, राघवेंद्र तिवारी, अशोक चौहान, भृगुनाथ निषाद, सुशीला भारती, सुमन पासवान, मनीष कमांडो, संजय यादव, अमरजीत यादव, सुरेंद्र मौर्य और महेंद्र निषाद जैसे नाम प्रमुख रहे। बैठक में नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने जनता को निराश किया है और अब समय आ गया है कि सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। आने वाले महीनों में सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध तेज करेगी और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी ने यह भी तय किया कि जिला स्तर पर आंदोलन की श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसमें किसान, नौजवान और आम नागरिकों को साथ जोड़कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।