Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News – Gorakhpur police arrests key accused in firing incident near AIIMS area, others absconding.

Gorakhpur News: गोरखपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur news in hindi – बालू हटाने को लेकर हुए विवाद में चली गोलियां, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी

Gorakhpur police arrests accused in AIIMS area firing case

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई फायरिंग कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अदालत होटल के पास 9 सितंबर की देर रात दो कारों में आए मनबढ़ युवकों ने मामूली विवाद के बाद गाली-गलौज, मारपीट और फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और नामजद रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार को पुलिस ने घटना में शामिल देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के करायल शुक्ल गांव निवासी विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

ऐसे हुआ था विवाद और फायरिंग

पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अदालत होटल के पास सड़क किनारे रखे बालू को पंजाब दास, कमला और बृजेश हटा रहे थे। रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले रंग की वेन्यू कार से छह-सात युवक मौके पर पहुंचे। काली कार से उतरा युवक बालू पर पेशाब करने लगा। जब वहां मौजूद लोगों ने रोका तो उसने गाली-गलौज करते हुए पंजाब दास को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से सभी युवक बाहर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना में वीरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी चोटें आईं। आरोपी सफेद कार मौके पर छोड़कर काली वेन्यू से फरार हो गए। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है और शेष फरार युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:  सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन में सुनी फरियादें: भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Share to...