त्योहारों पर यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और पूर्वांचल के यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। रेलवे ने दिल्ली-सीतामढ़ी और नई दिल्ली-गोरखपुर मार्ग पर पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से त्योहारों के समय यात्रियों को अपने घर जाने और वापसी में काफी सुविधा मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार त्योहारों के मौसम में गोरखपुर और आसपास के जिलों से लाखों यात्री दिल्ली और बिहार की ओर सफर करते हैं। इस मांग को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का मानना है कि इन ट्रेनों से त्योहारों में यात्रा को लेकर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और अत्यधिक भीड़ के बीच सफर करने में सुविधा होगी।
दिल्ली-सीतामढ़ी और नई दिल्ली-गोरखपुर पूजा स्पेशल का संचालन
रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार दिल्ली से और 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार सीतामढ़ी से किया जाएगा। यह ट्रेन कुल नौ फेरों के लिए चलेगी। दिल्ली से रात 11:05 बजे प्रस्थान करने के बाद यह गाड़ी गोंडा होकर अगले दिन दोपहर 2:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और वहां से रवाना होकर बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल होते हुए रात 10:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सीतामढ़ी से रात 11:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे गोरखपुर पहुंचकर दिल्ली की ओर बढ़ेगी। इस गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे जिनमें सामान्य, स्लीपर, एसी तृतीय, एसी द्वितीय और प्रथम श्रेणी के डिब्बे शामिल रहेंगे। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी भी चलायी जाएगी। यह ट्रेन 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार सुबह 7 बजे गोरखपुर से चलेगी और रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें भी कुल 21 कोच लगाए जाएंगे ताकि सभी श्रेणियों के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
भीड़भाड़ से राहत और यात्रियों की सुविधा
त्योहारों पर यात्रा के दौरान सबसे बड़ी समस्या टिकट की उपलब्धता और भीड़भाड़ की होती है। रेलवे द्वारा शुरू की गई इन पूजा विशेष ट्रेनों से गोरखपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। विशेष ट्रेनों में सामान्य से लेकर एसी प्रथम श्रेणी तक के कोच उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि सभी वर्ग के यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सफर कर सकें। गोरखपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों के कारण पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को सीधी सुविधा मिल पाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन ट्रेनों में समय से आरक्षण कराएं ताकि त्योहारों के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर लोगों का घर लौटना परंपरा से जुड़ा होता है और इन विशेष ट्रेनों की घोषणा से अब यात्रियों के लिए सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा।