Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर विश्वविद्यालय में 10 से 14 सितंबर तक स्पॉट काउंसिलिंग

Gorakhpur News : गोरखपुर विश्वविद्यालय में 10 से 14 सितंबर तक स्पॉट काउंसिलिंग

खाली सीटों पर मिलेगा एडमिशन का आखिरी मौका, बीटेक में भी पहली बार होगा आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय स्पॉट काउंसिलिंग एडमिशन 2025

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने इस बार खाली सीटों को भरने के लिए 10 सितंबर से 14 सितंबर तक स्पॉट काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अभ्यर्थियों को विभागवार तय तिथियों पर उपस्थित होना होगा। मेरिट के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

बीटेक में पहली बार स्पॉट काउंसिलिंग

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीटेक पाठ्यक्रम में भी इस सप्ताह पहली बार स्पॉट काउंसिलिंग होगी। इससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश का नया अवसर मिलेगा।

खाली सीट वाले प्रमुख पाठ्यक्रम:
बीएजेएमसी, बीकॉम, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस), एमए (हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान), एमबीए, एमसीए और एमएससी (कृषि)।

क्यों रह गई सीटें खाली?

विश्वविद्यालय के अनुसार, आरक्षित वर्ग के पर्याप्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने से सीटें रिक्त रह गईं। अब उत्तर प्रदेश शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत इन्हें अनारक्षित सीटों में बदलकर सभी वर्गों के छात्रों को प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए बड़ा अवसर

यह स्पॉट काउंसिलिंग उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो अब तक किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रक्रिया से न केवल सीटें भरेंगी, बल्कि डिजर्विंग छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा।


ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर: पुरानी रंजिश में प्रधान ने युवक को मारी गोली, सीने में लगी, हालत गंभीर
Share to...