Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में भाजयुमो ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

Gorakhpur News: गोरखपुर में भाजयुमो ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

75 युवाओं ने किया रक्तदान, 200 से अधिक ने भविष्य में भागीदारी का संकल्प लिया

BJP Yuva Morcha blood donation camp in Gorakhpur with 75 youth donors

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो ने नेता जी सुभाष चंद्र बोष जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय और जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया। प्रमुख अतिथियों ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान नहीं बल्कि जीवनदान है और प्रत्येक रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक होता है।

युवाओं ने दिखाई सक्रिय भागीदारी

भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश के नेतृत्व में 75 युवाओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा 200 से अधिक युवाओं ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। नीरज दुबे ने कहा कि स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अहम है और इस तरह के अभियान युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति और शिविर की सफलता

रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक सन्त प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार झा, प्रमुख अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रशान्त अस्थाना, क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, नीरज दुबे दुर्गेश, संजय शुक्ला, सुशील कुकर पाठक, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जगदंबा शुक्ला, अंगद निषाद, प्रशान्त पटेल, आदर्श राम त्रिपाठी, आकाश शाही, कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अन्य ने रक्तदान कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। इस अभियान ने युवाओं में समाज सेवा और मानवता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आज
Share to...